ट्रेन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 05:44 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 05:44 PM IST

नोएडा, आठ जून (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में थाना बादलपुर क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह रेल की पटरी पार करने के प्रयास में एक मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। भाषा सं.

संतोषसंतोष