YouTube Outage. Image Source- IBC24
नई दिल्ली। YouTube Outage: भारत में तीन दिनों के भीतर एक बार फिर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के डाउन होने की शिकायतें सामने आई हैं। डाउनडिटेक्टर की जानकारी के अनुसार, सोमवार, 22 दिसंबर की सुबह से ही कई यूजर्स ने यूट्यूब के काम न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शाम 6.30 बजे तक शिकायतों की संख्या कई गुना बढ़ गई।
YouTube Outage: यूट्यूब यूजर्स ने विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 42% यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग में परेशानी होने की बात कही, जबकि 33% ने वीडियो अपलोड करने में दिक्कत होने की सूचना दी। इसके अलावा 25% यूजर्स ने यूट्यूब एप का इस्तेमाल करने में समस्याओं का सामना किया। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में सबसे अधिक शिकायतें आईं। इसके अलावा जयपुर, आगरा, लखनऊ और पटना जैसे शहरों के यूजर्स ने भी यूट्यूब के डाउन होने की जानकारी दी।
याद रहे कि शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 की शाम को भी यूट्यूब भारत और अमेरिका समेत कई देशों में डाउन हो गया था। उस समय भी यूजर्स ने वीडियो न चल पाने और अपलोड में समस्याओं की शिकायत की थी। यूट्यूब गूगल का स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म है और भारत समेत कई देशों में अत्यधिक लोकप्रिय है। हालांकि, यूट्यूब की ओर से अभी तक इस बार की सेवा बाधा पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इन्हे भी पढ़ें:-