JioMart AC Offer: गर्मियों में मुंह के बल गिरे एसी के दाम! जियोमार्ट पर मिल रही शानदार डील्स, इन नए एयर कंडीशनर पर मिलेगी 54% छूट |

JioMart AC Offer: गर्मियों में मुंह के बल गिरे एसी के दाम! जियोमार्ट पर मिल रही शानदार डील्स, इन नए एयर कंडीशनर पर मिलेगी 54% छूट

JioMart AC Offer: गर्मियों में मुंह के बल गिरे एसी के दाम! जियोमार्ट पर मिल रही शानदार डील्स, इन नए एयर कंडीशनर पर मिलेगी 54% छूट

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2025 / 12:47 PM IST
,
Published Date: May 6, 2025 12:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जियोमार्ट पर नया एयर कंडीशनर खरीदने पर भारी छूट
  • जियोमार्ट पर LG Split AC पर 54% का डिस्काउंट
  • Voltas Split AC पर 43% की छूट

JioMart AC Offer: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर समर सेल शुरू हो गई है। इस सेल में होम अप्लायंस और इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पर बंपर छूट मिल रही है। गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत एसी, फ्रिज और कूलर की होती है। ऐसे में अब Mukesh Ambani ने गर्मियों में बढ़िया ऑफर्स पेश किया है। जी हां Amazon Great Summer Sale और Flipkart Sale के अलावा जियोमार्ट पर भी नया एयर कंडीशनर खरीदने पर भारी छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनी के एसी शामिल हैं…

Read More: Amazon Great Summer Sale 2025: अमेजन पर शुरू हुई समर सेल.. AC, TV, फ्रिज, कूलर जैसे ढेर सारे अप्‍लायंस पर मिल रही 75% तक की छूट h

LG Split AC Discount Offer

1.5 टन 3 स्टार वाले LG के Split AC पर आपको 52 डिग्री गर्मी में भी बढ़िया कूलिंग मिलेगी। जियोमार्ट पर ये एसी 54% डिस्काउंट के साथ मात्र 42 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है। इस एसी की खासियत यह है कि ये AC डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है।

Voltas Split AC Discount Offer

JioMart पर 1.5 Ton 3 Star वाले स्पिल्ट एसी पर 43% की छूट मिल रही है। इसे आप 36 हजार 990 रुपए में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि, ये एक लिमिटेड टाइम डील है। इस AC की खासियतों की बात करें तो ये AC 4 स्टेज एडजस्टेबल मोड और 52 डिग्री पर कूलिंग के अलावा ये 110V से 285V तक वोल्टेड संभालने में सक्षम है।

Read More: Amitabh Jain On Registration Revolution: पंजीयन क्रांति का जिला स्तर पर करें प्रभावी क्रियान्वयन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कलेक्टरों को दिए निर्देश 

Bluestar Window AC Discount Offer

5 इन 1 कंवर्टेबल कूलिंग मोड्स के साथ आने वाले इस 1.5 टन 5 स्टार एसी को जियोमार्ट पर 20% डिस्काउंट के साथ आप खरीद सकते हैं। छूट के साथ से 39,990 रुपए में खरीद सकेंगे। इसकी खासियत पर नजर डालें तो ये एसी 52 डग्री की गर्मी में कूलिंग देने में सक्षम है। इसके अलावा इस एसी में टर्बो कूलिंग का भी फायदा मिलता है।