यहां महज 5000 रुपये में मिल रहा Apple iPhone 14 Pro Max! जानें कैसे उठा सकते इस धमाकेदार ऑफर का फायदा

इसका बेस मॉडल भी भारत में 139,000 रुपये है। हालांकि, एक ऐसा भी देश है, जहां यह डिवाइस 6,000 रुपये से कम में बेचने का दावा किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 10:27 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 02:54 PM IST

iPhone 14 Series: कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने इस महीने की शुरुआत में iPhone 14 Series लॉन्च की है, जिसका सबसे पावरफुल डिवाइस iPhone 14 Pro Max हाई-एंड फीचर्स के साथ आया है। इस डिवाइस के फीचर्स ही नहीं, कीमत भी प्रीमियम है और इसका बेस मॉडल भी भारत में 139,000 रुपये है। हालांकि, एक ऐसा भी देश है, जहां यह डिवाइस 6,000 रुपये से कम में बेचने का दावा किया जा रहा है।

iPhone 14 Series: जाहिर सी बात है कि आप 6,000 रुपये से कम कीमत में लेटेस्ट आईफोन मिलने की बात से चौंक गए होंगे और पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला नया डिवाइस इतने सस्ते में नहीं मिल सकता। दरअसल, पड़ोसी देश चीन लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की कॉपी करने और क्लोन बनाने में माहिर है और अब आईफोन 14 प्रो मैक्स का क्लोन वहां बेहद कम दाम पर लिस्टेड दिख रहा है। चाइनीज ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसा जो डिवाइस दिखा है, उसका नाम i14 Pro Max है।

iPhone 14 Series: डिवाइस में 6.51 इंच डिस्प्ले, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा 4G सेल्युलर कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। वेबसाइट पर इस डिवाइस की कीमत केवल 71 डॉलर (करीब 5,850 रुपये) लिखी हुई है। वेबसाइट की मानें तो इस डिवाइस का 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज वाला वेरियंट भी उपलब्ध है और इसके डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।

ऐसे हैं असली आईफोन 14 प्रो मैक्स के फीचर्स

iPhone 14 Series: आईफोन 14 प्रो मैक्स में 2000nits की पीक आउटडोर ब्राइटनेस वाला 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट वाला यह डिवाइस ऐपल A16 चिपसेट के साथ आया है। इस डिवाइस में 48MP ट्रिपल कैमरा के अलावा डायनमिक आईलैंड, क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट SOS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह iOS 16 सॉफ्टवेयर के साथ आता है।

हमेशा भरोसेमंद सोर्स से ही खरीदें ऐपल आईफोन

iPhone 14 Series: ऐपल के डिवाइस बेहद महंगे और लोकप्रिय होने के चलते इनके क्लोन तुरंत मार्केट में आ जाते हैं। जरूरी है कि आप किसी बड़े डिस्काउंट या ऑफर के लालच में ना फंसें और भरोसेमंद वेबसाइट या स्टोर पर जाकर ही नया आईफोन खरीदें। आप ऐपल की वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी भरोसा कर सकते हैं और वहां मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।