LG AI Robot : इलेक्ट्रॉनिक्स कपंनी LG ने लॉन्च किया रोबोट, घर के कामों के साथ इन चीजों में भी करेगा मदद, खासियत जानिए यहां

LG AI Robot :  LG का कहना है कि उनका AI एजेंट रोबोटिक पर काम करता है। ये AI और मल्टी-मोडल टेक्नोलॉजी के साथ आता है

  •  
  • Publish Date - December 30, 2023 / 04:52 PM IST,
    Updated On - December 30, 2023 / 04:52 PM IST

LG AI Robot

नई दिल्ली : LG AI Robot : LG कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी कंपनी में से एक है। LG स्मार्टफोन से लेकर टीवी, फ्रिज और कई अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। हालांकि इस बार LG ने CES 2024 में एक स्पेशल प्रोजेक्ट बाजार में पेश किया है। इस प्रोजेक्ट के सामने आने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि, उन्हें अब उनके रोजमर्रा के काम से मुक्ति मिल सकती है। ब्रांड ने CES 2024 में अपना AI एजेंट पेश किया है, जो आपको घर के रोजमर्रा के काम से मुक्ति दिला सकता है। ये एजेंट कुछ और नहीं बल्कि एक AI रोबोट है, जो आपके घर के कई काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Deputy CM Vijay Sharma Viral Video: कुर्सी छोड़ मंच से उतर गए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, बैठ गए जमीन पर, फिर करने लगे ग्रामीणों से चर्चा

LG के AI रोबोट में क्या है खास?

LG AI Robot :  LG का कहना है कि उनका AI एजेंट रोबोटिक पर काम करता है। ये AI और मल्टी-मोडल टेक्नोलॉजी के साथ आता है और चल सकता है। इतना ही नहीं ये रोबोट सीखता भी है। कंपनी की मानें तो ये एक ऑल-अराउंड होम मैनेजर है। कंपनी इस डिवाइस के जरिए यूजर्स को जीरो लेबर होम प्रदान करना चाहती है।

ये रोबोट काफी एडवांस है। इसमें दो पैर लगे हुए हैं, जिनमें छोटे वील फिट किए गए हैं। इनकी मदद से रोबोट इधर-उधर मूव कर सकता है। LG का AI रोबोट लोगों से बातचीत कर सकता है और अपने मूवमेंट की मदद से इमोशन को शेयर कर सकता है। कंपनी की मानें, तो ये मल्टी मोडल AI टेक्नोलॉजी, वॉयस और ईमेज रिकॉग्निशन के साथ नैचुरल लैंवेज प्रॉसेसिंग के जरिए चीजों को समझता है।

यह भी पढ़ें : Traffic Police Challan SDM’S Vehicle: ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया SDM साहब की गाड़ी का चालान, कहा- यातायात नियमों का पालन करें

रोबोट में दिए गए हैं कई सेंसर

LG AI Robot :  लोगों को लग रहा है कि इस रोबोट का क्या फायदा है? दरअसल, ये डिवाइस आपके घर में मौजूद तमाम स्मार्ट होम अप्लायंस से कनेक्ट हो सकता है और आपके कहने पर उन काम को कर सकता है। इस AI एजेंट में Qualcomm Robotics RB5 प्लेटफॉर्म मिलता है, जिसकी मदद से इसमें फेस रिकॉग्निशन जैसी सर्विस मिलती है।

AI एजेंट में बिल्ट इन कैमरा, स्पीकर और विभिन्न सेंसर दिए गए हैं। इन सेंसर्स की मदद से ये रोबोट रियल टाइम एनवायरनमेंटल डेटा इकट्ठा करता है। इसमें टेम्परेचर, ह्यूमिडिटी और इनडोर एयर क्वालिटी जैसी डिटेल्स शामिल हैं। ये AI एजेंट एक पेट मॉनिटर या फिर सिक्योरिटी गार्ड की तरह भी काम कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp