Jio Bharat phone: Amazon पर आया बंपर ऑफर..! जबरदस्त फीचर के साथ मात्र 999 रुपए में मिलेगा ये शानदार फोन, इस दिन से शुरू हो रही पहली सेल…

jio bharat 4g phone sale on amazon Amazon पर आया बंपर ऑफर..! मात्र 999 रुपए में मिलेगा ये शानदार फोन, इस दिन से शुरू हो रही पहली सेल...

Jio Bharat phone: Amazon पर आया बंपर ऑफर..! जबरदस्त फीचर के साथ मात्र 999 रुपए में मिलेगा ये शानदार फोन, इस दिन से शुरू हो रही पहली सेल…

jio bharat 4g phone sale on amazon

Modified Date: August 25, 2023 / 11:58 am IST
Published Date: August 25, 2023 11:58 am IST

jio bharat 4g phone sale on amazon: नई दिल्ली।  रिलायंस जिओ के धमाका सेल ऑफर की गूंज आपको अमेजॉन पर सुनाई देने वाली है। रिलायंस जियो अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के साथ-साथ अपने सबसे सस्ते फोन को लेकर भी इस समय सुर्खियों में है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने अपना नया फोन जिओ भारत 4G लांच किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इस फीचर लैस फोन की कीमत 1,000 रुपए से कम रखी है।

फोन अभी भी रिलायंस डिजिटल डाटा और रिलायंस जिओ से जुड़े सिंगल ब्रांड और थर्ड मल्टी, मल्टी ब्रांड रिटेल सोर्स के माध्यम से उपलब्ध है। वहीं अब कंपनी ने अमेजॉन इंडिया को अपने सबसे नए सेलिंग पार्टनर के रूप में जोड़ा है। यानी अब अमेजॉन से भी आप रिलायंस जिओ के फोन की खरीदारी कर सकते हैं। आइये हम आपको अमेजॉन पर शुरू हुई इस सेल के बारे में डिटेल्स बताते हैं।

अमेजॉन पर मिलेगा जिओ भारत 4G फोन

बता दे कि अमेजॉन इंडिया ने एक नया टीजर पेज पोस्ट किया है, जिसमें ई-कॉमर्स ने जिओ भारत 4G को अपने लेटेस्ट अमेजॉन स्पेशल प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया है। इसे साफ पता चलता है कि नया क्वालिटी 4G फीचर फोन जल्द आने वाला है। विशेष रूप से जियो 4G की बिक्री 28 अगस्त से अमेजॉन पर शुरू हो जाएगी।

 ⁠

Jio Bharat 4G की अमेजन पर उपलब्धता और कीमत

  • Jio Bharat 4G फोन रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और रिलायंस जिओ से जुड़े सिंगल-ब्रांड और थर्ड-पार्टी मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर्स पर पहले ही उपलब्ध था। वहीं, अब, कंपनी ने Amazon सेल डेट और कीमत बताई है।
  • अमेजन टीजर में देखा जा सकता है कि यह किफायती 4जी फीचर फोन 28 अगस्त दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • कीमत की बात करें तो जिओ भारत 4जी फोन मात्र 999 रुपये का है। इसके साथ बैंक ऑफर या अन्य ऑफर भी मिल सकते हैं।
  • यानी कि भारत के हर वर्ग के लिए की डिवाइस को लेना बेहद आसान हो जाएगा।
  • हालांकि बढ़ते स्मार्टफोन के चलन के बीच यह फीचर फोन कितना सेल होता है यह देखने वाली बात होगी। इस पर आपकी क्या राय है हमे जरूर शेयर करें।

Jio Bharat 4G फोन के स्पेसिफिकेशन

jio bharat 4g phone sale on amazon:

  • जियो भारत 4जी नए जमाने का फीचर फोन है इसमें 4जी एलटीई कनेक्टिविटी मिल जाती है।
  • फोन में T9-स्टाइल कीपैड लगा हुआ है। डिवाइस पर आगे की ओर भारत ब्रांडिंग और बैक पर कार्बन ब्रांड लोगो नजर आता है।
  • फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले है, इसमें 128GB तक एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
  • यूजर्स को डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP (VGA) का रियर कैमरा मिलता है।
  • कंपनी ने लंबे बैकअप के लिए शानदार 1,000mAh की बैटरी दी है।
  • फीचर फोन होने बाद भी इसमें आपको स्मार्टफोन में मिलने वाले ऐप चलाने का मौका मिलता है। यूजर्स इसमें JioPay के जरिए UPI लेनदेन भी कर सकते हैं।
  • मनोरंजन के लिए JioCinema और JioSaavn ऐप्स और FM रेडियो दिया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में