Netflix Basic Plan : Netflix अपने यूजर्स को देने जा रहा बड़ा झटका!… बंद करेगा अपने बेसिक प्लान

Netflix Basic Plan : वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कार रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 07:04 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 07:04 PM IST
Netflix Basic Plan

Netflix Basic Plan

नई दिल्ली : Netflix Basic Plan : वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कार रहा है। नेटफ्लिक्स अपने सबसे कम कीमत वाले बेसिक प्लान को बंद करने की तैयारी में हैं। ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि कंपनी ने Q4 2023 के लिए अपनी लेटेस्ट इनकम रिपोर्ट जारी की है। इसकी ऐड-सपोर्टेड स्कीम विज्ञापनों वाले बाज़ारों में सभी नेटफ्लिक्स साइन-अप का 40 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी अब अपने रेवन्यू को बढ़ाने का प्रयास करते हुए कंपनी कुछ देशों में अपने बेसिक प्लान को बंद करने की तैयारी में है। कंपनी 2024 के सेकेण्ड क्वॉर्टर तक इसे पूरी तरह से बंद कर सकती है। नेटफ्लिक्स कनाडा और यूके में अपने सबसे कम कीमत वाले “बेसिक” प्लान को बंद करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें : 8 बच्चों के बाद पति का खुला ये गहरा राज, जानकर पत्नी का ठनका दिमाग, फिर सिखाया ऐसा सबक कि… 

कंपनी कर रही तैयारी

Netflix Basic Plan :  बता दें कि, नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान की शुरुआत में कीमत $10 या £7 हुआ करती थी, लेकिन कंपनी ने अक्टूबर में कीमत बढ़ाकर $12 या £8 कर दी। इसने पिछले जुलाई से नए ग्राहकों के लिए बेसिक प्लान को भी अनुपलब्ध कर दिया है। हालाँकि, अब कंपनी कीमतें बढ़ाने की योजना नहीं बना रही है। इसके बजाय, यह सभी नए और पुराने ग्राहकों के लिए अपनी योजना को पूरी तरह से हटा रही है, जिससे उनके पास या तो अधिक महंगे विज्ञापन-मुक्त प्लान ($ 16.49 या £ 11 प्रति माह से शुरू) या विज्ञापनों के साथ एक सस्ता प्लान ($ 6 या £5 प्रति माह) चुनने का विकल्प रह गया है।

यह भी पढ़ें : Surya Nakshatra Parivartan 2024: आज से बदल गया इन राशि के जातकों का भाग्य, ग्रहों के राजा सूर्य बरसाएंगे जमकर कृपा 

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है नेटफ्लिक्स

Netflix Basic Plan :  नेटफ्लिक्स एक सब्सक्रिप्शन-आधारित वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो फिल्मों, टीवी शोज देखने के लिए बेहतरीन मना जाता है। ये दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स यूजर्स को अपनी पसंद की सामग्री को स्ट्रीम करने की अनुमति देता है, इसे स्मार्टफोन कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, और अन्य उपकरणों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Gwalior News: 6 साल बाद मिला लापता छात्र, अब बन गया बड़ा आदमी, पिता की डांट से नाराज होकर छोड़ा था घर

ऐसे इस्तेमाल की जाती है सर्विस

Netflix Basic Plan :  नेटफ्लिक्स का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को एक सदस्यता खरीदने और एक अकाउंट बनाने की जरूरत होती है। एक बार अकाउंट बन जाने के बाद, यूजर्स साइन इन कर सकते हैं और अपनी पसंद के कंटेंट देखना शुरू कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp