लॉन्च से पहले लीक हुई OPPO Reno 10 की कीमत, कई खासियतों के साथ देखें इसके फीचर्स

OPPO Reno 10 Series features Oppo Reno 10 Series की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। सीरीज भारत में 10 जुलाई को एंट्री लेगी।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 11:43 AM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 11:43 AM IST

OPPO Reno 10 Series features: नई दिल्ली। Oppo Reno 10 Series की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। सीरीज भारत में 10 जुलाई को एंट्री लेगी। इसके तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन्स Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G लॉन्च करेगी। इस सीरीज को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है। इंडियन वेरिएंट को अलग हार्डवेयर के साथ लाया जा सकता है। ओप्पो ने कन्फर्म कर दिया है कि Reno 10 Pro+ 5G को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतें भी सामने आ गई हैं।

Read more: ‘मध्यप्रदेश में इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे’, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान 

Oppo Reno 10 Series Price in India

लोकप्रिय टिप्स्टर Mukul Sharma ने ट्वीट करके Oppo Reno 10 Series की भारतीय कीमत बताई है। टिप्स्टर ने आधिकारिक लॉन्च से पहले रेनो 10 सीरीज की बॉक्स कीमतों का खुलासा किया है। टिप्स्टर के अनुसार, Oppo Reno 10 की बॉक्स कीमत 38,999 रुपये है। वहीं, Oppo Reno 10 Pro 5G की बॉक्स कीमत 44,999 रुपये और Oppo Reno 10 Pro+ 5G की बॉक्स कीमत 59,999 रुपये है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर बॉक्स प्राइज डिवाइस की ऑफिशियल लॉन्च कीमतों से काफी अधिक होती हैं। इस कारण उम्मीद है कि रेनो 10 सीरीज की ऑफिशियल कीमत लीक हुई बॉक्स कीमतों से काफी कम होगी। रेनो 10 को लगभग 30,000 रुपये, रेनो 10 प्रो को लगभग 40,000 रुपये और रेनो 10 प्रो+ को लगभग 55,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Read more: Dalai Lama Birthday: 88 साल के हुए तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा, शरण देने के लिए भारत को चुकानी पड़ी थी भारी कीमत 

स्मार्टफोन्स के कन्फर्म फीचर्स

OPPO Reno 10 Series features: ओप्पो ने फोन्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसके अनुसार, कंपनी Reno 10 Pro+ 5G और Reno 10 Pro को 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज देगी। दोनों फोन्स Glossy Purple और Silvery Grey कलर ऑप्शन में आएगा। Oppo Reno 10 में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने और भी कई फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। हालांकि, कीमत लॉन्च के दिन ही रिवील किए जाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें