Samsung Galaxy S26 Ultra: Samsung Galaxy S26 Ultra में होने वाला है बड़ा अपग्रेड, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 65W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy S26 Ultra: Samsung Galaxy S26 Ultra में होने वाला है बड़ा अपग्रेड, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 65W फास्ट चार्जिंग

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 08:38 PM IST

Samsung Galaxy S26 Ultra/ Image Credit: Meta AI

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S26 Ultra: सैमसंग यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है ये खबर। दरअल, सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स की बैटरी में बड़ा सुधार करने की योजना बना रहा है। दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन FNNews की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने आगामी फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S26 Ultra में 7000mAh की बैटरी पेश कर सकता है। इसके साथ ही, फोन में 65W की फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है। इससे Samsung Galaxy S26 Ultra में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

बता दें कि, सैमसंग ने पिछले महीने ही Galaxy S25 सीरीज को ग्लोबली पेश किया है। इस सीरीज में कंपनी ने डिजाइन के साथ-साथ प्रोसेसर में बदलाव किया है। वहीं सैमसंग का अपकमिंग Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन अगले साल जनवरी में पेश किया जा सकता है।

स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। कुछ कंपनियां सैमसंग से पहले ही 7000mAh से अधिक की बैटरी वाले फोन पेश कर रही हैं। वहीं चीनी कंपनियों ने अपने प्रीमियम और मिड बजट फोन में सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कई ब्रांड ने अपने फोन को लिथियम-ऑयन की जगह नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी के साथ लॉन्च किया है। सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम फोन में भी यही सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Read More: Ajay Vishnoi on Mohan Sarkar : पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने फिर फोड़ा लेटर बम.. अपनी ही सरकार को लिया आड़े हाथ, भ्रष्टाचार होने का लगाया आरोप

यह बैटरी लिथियम-ऑयन के मुकाबले हल्की होती है और कम स्पेस लेती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर PandaFlash नाम के टिप्स्टर ने दावा किया है कि अगले साल लॉन्च होने वाला Samsung Galaxy S26 Ultra अब तक के सबसे बड़े 7,000mAh या 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S26 Ultra: टिप्स्टर ने X पर दावा किया है कि सैमसंग टेस्ट लैब के मुताबिक, यह फोन 5,396mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी प्रोटोटाइप मॉडल के लिए यूज की जा सकती है। कमर्शियल प्रोडक्शन में इसकी बैटरी कैपेसिटी 6,000mAh हो सकती है। सिलिकॉन-कार्बन बैटरी हल्की होने के साथ-साथ मौजूदा लिथियम-ऑयन के मुकाबले 10% बेहतक एनर्जी एफिशिएंट होगी। ऐसे में यूजर्स को लंबा बैटरी बैक-अप मिल सकता है। सैमसंग अगले साल जनवरी में Galaxy S26 सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra पेश करेगा। इन तीनों ही मॉडल की बैटरी कैपेसिटी में आपको बदलाव देखने को मिल सकते हैं।