Samsung Phone have DSLR Camera Sensor

DSLR लेने की बना रहे है मन तो जरा रुकिए, Samsung लॉन्च करने जा रहा धमाकेदार कैमरे वाला फोन, यहां देखें फुल डिटेल

Samsung Phone have DSLR Camera Sensor स्मार्टफोन में मिलेगा DSLR जैसा मजा, Samsung ला रहा 440 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, जानें डीटेल

Edited By :   Modified Date:  August 23, 2023 / 05:18 PM IST, Published Date : August 23, 2023/5:18 pm IST

Samsung Phone have DSLR Camera Sensor: सैमसंग अपने पावरफुल कैमरा सेंसर पर काम शुरू कर चुका है। पिछले साल ही में साउथ कोरियन कंपनी ने Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च किया था, जिसके अल्ट्रा मॉडल में 200 मेगापिक्सल मेन कैमरा वाला क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। अब ये कंपनी 440 मेगापिक्सल कैमरा लाने की तैयारी में जुट चुकी है, जो फोन में DSLR का मजा यूजर्स को दे सकता है।

नए कैमरा सेंसर पर काम कर रही है कंपनी

Samsung Phone have DSLR Camera Sensor: Sammobile के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ISOCELL कैमरा सेंसर के नए बैच पर काम कर रही है। इसका मास प्रोडक्शन वर्ष 2024 के मध्य में शुरू हो सकता है। फिलहाल सैमसंग 50 मेगापिक्सल ISOCELL GP 1.6 इंच सेंसर, 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP7 0.6 इंच सेंसर और 440 मेगापिक्सल ISOCELL HU1 कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है, इसमें 1 इंच लेंस मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक ISOCELL GN6 कंपनी का सबसे बड़ा और पहला 1-इंच सेंसर होगा, जो Sony IMX989 को टक्कर दे सकता है।

फोन में मिलेगा दमदार कैमरा

Samsung Phone have DSLR Camera Sensor: नए स्मार्टफोन में यह अपग्रेड देखते को मिल सकता है। कंपनी ने इससे पहले 600 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन पर काम करने की बात कही थी। बता दें कि फोन के मुकाबले डीएसएलआर का कैमरा सेंसर ज्यादा बड़ा होता है। पिछले साल एक बिजनेस ब्रीफिंग स्तर में SONY सेमीकंडक्टर सॉल्यूशन्स के सीईओ टेरूसी शिमिजु ने कहा था कि, “2024 तक स्मार्टफोन कैमरा डीएसएलआर से बेहतर तस्वीरें लेने में सक्षम होंगे।” उनकी बात सच होती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- MP Weather update: फिर बदलने जा रहा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आपके शहर के मौसम का हाल

ये भी पढ़ें- #IBC24Jansamwad: मध्यप्रदेश में 18 साल से है शिवराज सिंह की सरकार, तब कहां गायब थीं लाड़ली बहनें? कांग्रेस नेत्री ने बोला बड़ा हमला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें