डुअल-सिलिंडर के साथ कल लॉन्च होगी TATA की CNG कार, देखने को मिलेगा जबरदस्त लुक!

डुअल-सिलिंडर के साथ कल लॉन्च होगी TATA की CNG कार, देखने को मिलेगा जबरदस्त लुक! tata altroz cng to be launched 19 april 2023

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 12:56 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 12:56 PM IST

नई दिल्ली। tata altroz cng to be launched देश में पेट्रोल डीजल के कीमतों में इजाफा होने के बाद कई कंपनी अब CNG गाड़ियां उतार रही है। वहीं देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स सीएनजी व्हीकल उतारने की तैयारी में लगा हुआ है। 19 अप्रैल 2023 को टाटा कंपनी Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च कर रही है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कंपनी ने ये जानकारी दी है।

Read More: कांग्रेस ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार पर लगाए ऐसे आरोप 

कैसा हो लुक

tata altroz cng to be launched लुक और डिज़ाइन की बात करें तो Tata Altroz CNG का लुक बिल्कुल ही रेगुलर हैचबैक जैसा ही है। इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसमें बदलाव सिर्फ बूट में देखने को मिलेगा। क्योंकि इसके बूट में डुअल-सिलिंडर दिया गया है। इसमें 60 लीटर के बड़े सिलिंडर के बजाय इसमें 30 लीटर की धारिता के दो सिलिंडर दिए गए हैं।

Read More: PAN card holders ALERT! इस एक गलती पर देना होगा 10 हजार रुपये का जुर्माना, केंद्र सरकार ने दी चेतावनी 

Tata Altroz CNG की खास बात ये है कि, सीएनजी कार होने के बावजूद इसमें आपको बूट-स्पेस (डिग्गी) से कोई समझौता नहीं करना होगा। इसमें सीएनजी सिलिंडर को बूट के नीचे स्थापित किया गया है और ऊपर से एक मजबूत ट्रे दी गई है, जो इसके बूट को ऊपर-नीचे दो हिस्सों में बांटता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि ये देश की पहली सीएनजी कार है जो कि डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है।

Read More: Kondagaon News: दुल्हन की डोली उठने से पहले ही हो गया ये कांड, सदमें में आया परिवार 

इस कार में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया जाएगा जो 77 bhp और 97nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करता है। इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा कार में 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, 16 इंच का अलॉय व्हील, स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट और पिछली सीट पर AC वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक