देश में बंद हो सकती है ये ऑनलाइन गेम, केंद्र सरकार जल्द लेगी फैसला!

देश में बंद हो सकती है ये ऑनलाइन गेम, केंद्र सरकार जल्द लेगी फैसला! This online game ban in india

  •  
  • Publish Date - June 13, 2023 / 10:14 AM IST,
    Updated On - June 13, 2023 / 10:17 AM IST

Online gaming will attract 28 percent GST

नई दिल्ली। This online game ban in india ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ अब केंद्र सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार तीन तरह के गेम को देश में बैन कर सकते हैं।

Read More: शुक्र के महागोचर से बदलेगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, पैसों की बारिश के साथ मिलेगी करियर और कारोबार में तरक्की 

ये गेम होंगे बैन

This online game ban in india देश में बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए सरकार जल्द ही फैसला ले सक​ती है। सट्टेबाजी वाले गेम्स को जल्द ही बैन कर सकती है। सरकार उन गेमों पर प्रतिबंध लगा सकती है जिसमें लोगों को लत लगी हो और बार बार गेम को खेलने के लिए प्रेरित करता हो। इसके अलावा, सरकार बच्चों के गेमिंग समय को नियंत्रित करने के लिए नियम लागू कर सकती है, जिससे बच्चों को एक दिन में सिर्फ 3 से 4 घंटे तक ही गेमिंग करने की अनुमति मिले. इससे बच्चों का स्वास्थ्य और पढ़ाई पर अधिक ध्यान जा सकता है।

Read More: सीएम राइज स्कूलों के छात्र पहनेंगे डिजाइनर ड्रेस, प्रदेश के 40 लाख स्टूडेंट के लिए तैयार किया गया यूनिफार्म 

BGMI पर लगाया था बैन

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) के इंडिया बैन को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऑफिशियल बयान जारी किया था और मंत्रालय ने बताया है कि इस गेम को सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है। आपको बता दें कि भारत में ये गेम मान्यता प्राप्त कर चुका था और 135 अरब रुपये का हिस्सा बन चुका था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक