Xiaomi new phone: थोड़ा इंतजार और फिर मॉर्केट में आग लगाने आ रहा शाओमी का ये नया फोन, फीचर्स जान चकरा जाएगा आपका सिर

Xiaomi 13T Pro full specification IP68 सपोर्ट के साथ जल्द लॉन्च होगा Xiaomi 13T Pro, बस कुछ दिन का इंतजार, जान लें खासियत और कीमत

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 01:42 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 01:42 PM IST

Xiaomi 13T Pro full specification: शाओमी ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। 26 सितंबर को बर्लिन लॉन्च ईवेंट में Xiaomi 13T सीरीज से पर्दा हटने वाला है। यह कंपनी का बजट-फ़्रेंडली फोन हो सकता है, जिसमें कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। शाओमी 13टी प्रो का लुक आपको रेडमी के60 अल्ट्रा की याद दिला सकता है।

फीचर्स

Xiaomi 13T Pro full specification: मीडिया रिपोर्ट्स की मााने तो Xiaomi 13T मीडियाटेक डायमेनसीटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस होगा। साथ में 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इसके प्रो मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। इसके अलावा IP68 सपोर्ट भी मिल सकता है, जो फोन को गंदगी और पानी से प्रोटेक्ट करने का काम करेगा। बता दें कि रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में भी ऐसा ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और आईपी68 फीचर मिलता है। वहीं स्टैन्डर्ड मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी उपलब्ध होगी।

कैमरा और डिजाइन

Xiaomi 13T Pro full specification: प्रो मॉडल की तस्वीरें भी लीक हो चुकी है । इसके बैक में रिक्टैन्गुलर कैमरा मॉड्यूल तीन लेंस कटआउट और फ्लैश लाइट के साथ मिलता है। इसका फ्रेम मेटल से निर्मित है। यह भी कहा जा रहा है कि डिवाइस प्लास्टिक फ्रेम के साथ आएगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर Leica ब्रांडिंग और OIS सपोर्ट के साथ आएगा। साथ में 50 मेगापिक्सल Leica सपोर्ट टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है।

कीमत

Xiaomi 13T Pro full specification: Xiaomi 13T के कीमत का खुलासा भी हो चुका है। 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 700 यूरो (करीब 62,085 रुपये) हो सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें- Pitra Dosh Upay By Pradeep Mishra: पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया पितृ दोष से मुक्ति दिलाने का आसान उपाय, दूर हो जाएंगे सारे दोष

ये भी पढ़ें- Weekly Love Horoscope: लव लाइफ के लिए ये सप्ताह काफी खास, जानें कैसे रहेंगे आने वाले 7 दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक