Kashmera Shah Hot Pic: गोविंदा की बहू कश्मीरा के स्टाइलिश ब्लाउज देख लोगों को आई उर्फी की याद, पार्टी में लगाया बोल्डनेस का तड़का
Kashmera Shah Hot Pic: गोविंदा की बहू कश्मीरा के स्टाइलिश ब्लाउज देख लोगों को आई उर्फी की याद, पार्टी में लगाया बोल्डनेस का तड़का
Kashmera Shah Hot Pic
Kashmera Shah Hot Pic: गोविंदा की बहू और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह का लुक लाइम लाइट में बना हुआ है। बता दें बॉलीवुड प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में बड़े से बड़े सितारे शामिल हुए, जहां बी-टाउन से लेकर टीवी इंडस्ट्री की हसीनाओं ने ग्लैमर का तड़का भी लगाया। लेकिन कश्मीरा का ड्रेसिंग सेंस देखकर सभी दंग रह गए। क्योंकि उनका लुक सबसे हटकर और अलग था।
डेनिम शर्ट को किया स्टाइल
इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की और पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। ऐसे में अब सभी हसीनाओं के लुक को लेकर चर्चा चल रही है। इसी बीच मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का लुक भी सुर्खियों में रहा। उन्होंने लहंगे के साथ जो ब्लाउज पहना उस पर सभी की नजर टिक गईं। क्योंकि खूबसूरत हैवी वर्क वाले पीच लहंगे के ऊपर कश्मीरा ने डेनिम शर्ट को स्टाइल किया था। लेकिन ये इतनी अलहदा और बोल्ड लग रही है कि देखने वालों के होश उड़ गए। जो दिखने में साइड एक शर्ट की तरह लुक है तो दूसरी साइड बिकनी जैसी दिख रही है।
Kashmera Shah Hot Pic: वहीं कश्मीरा को देखकर सभी को एक बार उर्फी जावेद की याद तो जरूर आएगी, क्योंकि उनके कपड़े उर्फी के स्टाइल को टक्कर दे रहे हैं। इनके इस बोल्ड अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया है। शर्ट और ब्रालेट की तरह दिखने वाले ब्लाउज में भी कश्मीरा बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आईं है। जो पार्टी में काफी सुर्खियों में रहा है।

Facebook



