Singer Ankit Tiwari : बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी से मिलने घर में घुसा सिरफिरा फैन, गार्ड ने पकड़कर किया ऐसा हाल….देखें वीडियो

Bollywood singer Ankit Tiwari : सोमवार को अंकित तिवारी के घर उनका एक फैन जबरन उनके घर में घुसने की कोश‍िश कर रहा था। ऐसे में सिक्‍योरिटी गार्ड उन्होंने बिल्डिंग से बाहर करते नजर आ रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Bollywood singer Ankit Tiwari

Bollywood singer Ankit Tiwari : नई दिल्ली – बॉलीवुड और आशिकी-2 से फेमस हुए अंकित तिवारी को आज पूरा देश जानता है। उनके गानों के करोडों लोग दिवाने है। उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस सारी हदें पार कर देते है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे अंकित तिवारी का एक फैन उनके पैरों में जा गिरता है जिसके बाद सिंगर उन्हें उठाकर गले लगाते नजर आ रहे हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

 

read more : खौफनाक अग्निकांड! दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, युवक ने पत्नी-बच्चों समेत पांच को जिंदा जलाया 

Bollywood singer Ankit Tiwari : दरअसल, सोमवार को अंकित तिवारी के घर उनका एक फैन जबरन उनके घर में घुसने की कोश‍िश कर रहा था। ऐसे में सिक्‍योरिटी गार्ड उन्होंने बिल्डिंग से बाहर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में वह फैन जोर-जोर से रोने लगता है और गिड़गिड़ाते हुए कहता है एक बार मिलने दो। ऐसे सिंगर खुद वह आ जाते हैं और यह जबरा फैन दौड़कर सिंगर के पैरों में जाकर गिरता है। अंकित तिवारी उस शख्‍स को नीचे झुककर उठाते हैं और फिर गले लगा लेते हैं। इस वीडियो को देख कई यूजर्स अंकित की तारीफ कर रहे हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें