Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान ने की धमाकेदार वापसी, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बड़े पर्दे पर जमकर धमाल मचा रही है।

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 08:03 AM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 08:03 AM IST

Sitaare Zameen Par Box Office Collection/Image Credit: Instagram

HIGHLIGHTS
  • फिल्म सितारे जमीन पर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
  • फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
  • फिल्म की कहानी ने दर्शकों का मन मोह लिया है।

मुंबई: Sitaare Zameen Par Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बड़े पर्दे पर जमकर धमाल मचा रही है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी और फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहीं अब आमिर खान की ये फिल्म बॉल्कबस्टर की लिस्ट में शामिल हो गई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, फिल्म सितारे जमीन पर ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: IMD Alert for Heavy Rainfall: बारिश मचाएगी तबाही!.. IMD ने इन 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बंद कराये जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

फिल्म ने अब तक की इतने करोड़ की कमाई

Sitaare Zameen Par Box Office Collection:  एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। फ़िलहाल फिल्म के नौवें दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल टूर पर सामने नहीं आए हैं, लेकिन अगर फिल्म ने शनिवार को 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 108.30 करोड़ हो गया है। ऐसे में फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें: Cloudburst in Uttarakhand State: बड़ा हादसा!.. बदल फटने से आई भीषण बाढ़.. निर्माण काम में जुटे 8 से ज्यादा मजदूर लापता, शुरू हुआ रेस्क्यू

ऐसा रहा सितारे जमीन पर का कलेक्शन

Sitaare Zameen Par Box Office Collection:  अगर फिल्म सितारे जमीन पर के हर दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 10.7 करोड़ से ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 20.2 करोड़, तीसरे दिन 27.25 करोड़, चौथे दिन 8.5 करोड़, पांचवे दिन 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म ने छठे दिन 7.25 करोड़ और पुरे हफ्ते में फिल्म ने 88.9 करोड़ की कमाया की थी। वहीं फिल्म ने आठवें दिन 6.65 करोड़ और नौवें दिन 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में आमिर खान की फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।