Kacha Badam singer Bhuban Accident news : बीरभूम, पश्चिम बंगाल। कच्चा बादाम फेम सिंगर भुबन बड्याकर का बीरभूम में एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो घायल हो गए हैं। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। भुबन के सीने में चोट लगी है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
भुबन बड्याकर का एक्सीडेंट सोमवार को हुआ। भुबन ने हाल ही में एक कार खरीदी है। हादसा तब हुआ जब भुबन कार चलाना सीख रहे थे। हादसे के बाद कच्चा बादाम फेम सिंगर को सुपर स्पेशियलिटी में एडमिट कराया गया।
पढ़ें- शख्स ने अपने तीन बच्चों सहित चार लोगों की हत्या की, खुद को भी मारी गोली
बता दें कि भुबन वाड्याकर पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचने का काम करते थे और मूंगफली बेचते वक्त कच्चा बादाम गाना गाते थे। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया, जिसके बाद भुबन वाड्याकर मशहूर हो गए।
पढ़ें- ताजमहल के ऊपर से गुजरा विमान, पर्यटक रह गए हैरान..सुरक्षा पर उठे सवाल.. CISF से रिपोर्ट तलब