MP Rajveer Diler passes away
चेन्नई: Captain Vijayakanth passes away देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना की दस्तक दक्षिण भारत राज्यों से हो रही है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में रोजाना सैकड़ों मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि दिग्गज अभिनेता कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो कोरोना से संक्रमित थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
Captain Vijayakanth passes away बीते मंगलवार को जानकारी दी गई थी कि कैप्टन विजयकांत को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन कोरोना की रिपोर्ट आने पर वो संक्रमित निकले। बताया गया कि वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। अस्तपाल प्रबंधन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में भी कहा गया था कि कैप्टन विजयकांत वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
Tamil Nadu | DMDK Leader Vijayakanth tested positive for COVID. Due to breathing issues, Vijayakanth has been put on a ventilator: Desiya Murpokku Dravida Kazhagam (DMDK) pic.twitter.com/5XoF1HQhDv
— ANI (@ANI) December 28, 2023
डीएमडीके प्रमुख 20 नवंबर को भी अस्पताल में भर्ती हुए थे और इसी महीने अस्पताल से घर लौटे थे। विजयकांत का अस्पताल में सांस की बीमारी का इलाज चल रहा था। विजयकांत की फिल्मी जर्नी शानदार रही और उन्होंने कई हिट फिल्में दी और 154 फिल्मों में अभिनय किया। फिल्मों के बाद वो राजनीति में आ गए। उन्होंने डीएमडीके की स्थापना की और विरुधाचलम और ऋषिवंडियम निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया।
Actor and DMDK Chief Captain Vijayakanth passes away at a hospital in Chennai, Tamil Nadu.
He was on ventilatory support after testing positive for COVID-19. pic.twitter.com/LcT76Uawef
— ANI (@ANI) December 28, 2023