एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी ने अपने ग्लैमरस अंदाज से बटोरी सुर्खियां, Pics देख दीवाने हुए फैंस
बॉलीवुड में कई विदेशी मॉडल धूम मचा रही हैं. ऐसे में एक मॉडल हैं जो पड़ोसी मुल्क नेपाल से भारत से आईं हैं। इनकी खूबसूरत देखकर आप दिशा पठानी को भी भूल जाएंगे। जी हां मिलिए खूबसूरत मॉडल अदिति बुधाथोकी से, आइए देखें इनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें।
- सोशल मीडिया में अदिति बुधाथोकी खूब एक्टिव रहती हैं, जहां वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी कई हॉट तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। (फोटो साभारः Instagram @aditi_budhathoki)
- अदिति बुधाथोकी एक फैशन ब्लॉगर भी हैं. जहां वो अपने कपड़ों के स्टाइल को लेकर भी अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। (फोटो साभारः Instagram @aditi_budhathoki)
- अदिति बुधाथोकी की ग्लैमरस तस्वीरें देख नेटिजेंस उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तरह ही अदिति भी अपनी तस्वीरों से आए दिन ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती हैं। (फोटो साभारः Instagram @aditi_budhathoki)
- अदिति द्वारा इंस्टा पर शेयर की गईं उनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स हमें देखने को मिल जाएंगे। साथ ही साथ उनकी तस्वीरों पर यूजर्स के कमेंट्स की भरमार रहती हैं। (फोटो साभारः Instagram @aditi_budhathoki)
- बता दें, अदिति बुधाथोकी का नाम नेपाल की मशहूर एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल है। तमाम सेलिब्रिटीज की तरह अदिति बुधाथोकी भी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। (फोटो साभारः Instagram @aditi_budhathoki)

Facebook







