Malaika Arora के बर्थडे पर बोल्ड हुई करीना कपूर, कोट के साथ सिर्फ ब्रा पहनकर पहुंच गईं एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Ads

Malaika Arora के बर्थडे पर बोल्ड हुई करीना कपूर : Actress Kareena Kapoor shirtless on Malaika Arora's birthday, See Viral Pictures

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

Actress Kareena Kapoor shirtless

Actress Kareena Kapoor shirtless बॉलीवुड की फेमस डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज 48 साल की हो चुकी हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने कुछ खास दोस्तों के साथ लंच किया। इस पार्टी में मलाइका की गर्लगैंग के अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे पहुंचे। लेकिन मलाइका की स्पेशल दोस्त बेबो जैसे ही पहुंचीं तो उनके लुक ने सभी को चौंका दिया। करीना इस खास मौके पर ब्रा के साथ सिर्फ कोट पहनकर पहुंचीं।

Read More : कर्मचारी बना लुटेरा, अपनी ही कंपनी को लूट लिया, वजह जानकर रह जाएंगे दंग 

Actress Kareena Kapoor shirtless अपने बोल्ड अंदाज से करीना कपूर खान लगातार फैंस को शॉक्ड कर रही हैं। हाल ही में दिवाली पार्टी में करीना बोल्ड लुक की ड्रेस को बार-बार खिसकाती दिखीं तो वहीं अब मलाइका की बर्थडे पार्टी में बोल्ड बनकर पहुंच गईं। करीना इस खास मौके पर ब्लू लूज डेनिम जींस के साथ नीले कलर का कोट और उसके अंदर ब्रा पहनकर पहुंच गईं। खास बात है कि करीना ने कोट के अंदर सिर्फ ब्रा ही पहनी जो कि फोटोज में साफ दिख रहा है।

Read More : इस कांड के बाद लाइमलाइट में आईं थी ये साउथ एक्ट्रेस, पहली बार देखते ही किया था फिल्म ऑफर 

बर्थडे पार्टी में कोट के अंदर सिर्फ ब्रा पहनकर करीना जैसे ही पैपराजी के सामने पहुंची तो जमकर पोज दिए। एक्ट्रेस ने कैमरे पर बेबाकी से ब्रा को फ्लॉन्ट किया। अपने लुक को पूरा करने के लिए करीना ने बालों को बन बनाया हुआ है। गले में गोल्ड की पतली सी चीन और लाइट मेकअप किया। एक्ट्रेस इस मौके पर काफी खुश नजर आईं।