Actress Usha Reveals: लिफ्ट में किया छेड़छाड़ तो एक्ट्रेस ने नामी एक्टर को जड़ा झन्नाटेदार तमाचा, मीडिया के सामने किया खुलासा तो सब के उड़ गए होश
Actress Usha Reveals: लिफ्ट में किया छेड़छाड़ तो एक्ट्रेस ने नामी एक्टर को जड़ा झन्नाटेदार तमाचा, मीडिया के सामने किया खुलासा तो सब के उड़ गए होश
तिरुअनंतपुरम: Actress Usha Reveals हेमा कमेटी रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट सामने आने के बाद AMMA के कई सदस्य एक के बाद एक अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफे की झड़ी के बीच मलयालम एक्ट्रेस उषा ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसके बाद से इंडस्ट्री में लगी आग और धधक गई है। बता दें कि मलयालम इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट की लहर के बीच एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की। कई एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए शोषण के बारे में मीडिया के सामने खुलकर बात की है।
Actress Usha Reveals बात करें Actress Usha की तो उन्होंने एक नामी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए कहा कि साल 1992 में टीम खाड़ी में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, जब उक्त सीनियर स्टार ने लिफ्ट में उनके साथ छेड़छाड़ की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि अब उस मलयालम एक्टर का निधन हो चुका है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने तुरंत स्टार को थप्पड़ मारा। उषा ने मनोरमा को बताया, ‘कुछ लोग पूछ सकते हैं कि मैं इस मुद्दे को अब क्यों उठा रही हूं? मैंने उस समय तुरंत इस पर रिएक्शन दिया था। घटना का एक वीडियो अब सामने आया है’।
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘बहरीन में एक शो चल रहा था, शो के बाद हम एयरपोर्ट जाने के लिए इंतजार कर रहे थे। हर कोई बहुत थक गया था। मोहनलाल ने हमें अपना सामान हॉल में लाने के लिए कहा और कहा कि हम वहां बैठकर बात कर सकते हैं। मोनिशा, रेवती, सुकुमारी और दूसरे लोग भी वहां थे। मैंने अपना सामान लिया और लिफ्ट में चढ़ गई और वो सीनियर एक्टर भी लिफ्ट में थे। उन्होंने पूछा कि क्या हम नीचे जा रहे हैं? मैं खुशी-खुशी लिफ्ट में चढ़ गई। जैसे ही दरवाज़ा बंद हुआ, उसने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, इतना देखते ही मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया’।
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘तब तक लिफ्ट अगली मंज़िल पर पहुंच गई थी’। जब एक्ट्रेस सुकुमारी लिफ्ट में चढ़ीं, तो उन्हें लगा कि कुछ हुआ है और उन्होंने पूछताछ की। उषा ने बताया, ‘सुकुमारी भी लिफ्ट में चढ़ गईं और पूछा कि क्या हुआ है? मैंने उन्हें बताया कि क्या हुआ था और कहा कि मैं सभी को बताऊंगी। मोहनलाल आए और घटना के बारे में पूछताछ की और मैंने उन्हें सब कुछ बताया। मोहनलाल और सुकुमारी दोनों ने मुझे दिलासा दिया और कहा कि मैंने सही किया। तभी समस्याएं शुरू हुईं, मैंने इसके बारे में संगठन को बताया।’

Facebook



