Alia Bhatt Business
मुंबई । मां बनने के बाद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया में पहली तस्वीर शेयर की है। जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही है। फैंस अभिनेत्री के तस्वीर को खूब पसंद कर रहे है। आलिय ने जो तस्वीर शेयर की है। उसमें वो एक बड़े चाय के कप के साथ दिखाई दे रहे है। हालांकि उनका चेहरा काफी धूंधला है। जो स्पष्ट तौर पर दिखाई नहीं दे रहा है। आलिया की प्यारी पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ, मनीष मल्होत्रा और टीवी अभिनेता दीपिका सिंह सहित कई लोगों ने कमेंट किया है। तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा, “प्यारा।” इस बीच, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अभिनेता दीपिका सिंह ने क्रमशः दिल और स्टार-आई इमोजीस गिरा दिए।
यह भी पढ़े : ‘भाई प्रैक्टिस तो कर लेता’ ऐसा क्या हुआ दूल्हा-दुल्हन के साथ कि लोग देने लगे ऐसी सलाह
बता दें कि अभिनेत्री ने 6 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया। रणबीर से शादी के सात महीनें बाद ही अभिनेत्री मां बन गई। जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आलिया को आखिरी बार ब्रम्हास्त्र फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दुनियाभर से 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि अपने हाई बजट के चलते फिल्म टिकट खिड़की पर असफल रही।