Pakistani Girl Ayesha's Haryanvi Dance
मुंबई। Pakistani Girl Ayesha’s Haryanvi Dance: लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाने पर डांस कर लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाली पाकिस्तानी गर्ल ने एक बार फिर अपने जलवे दिखाए हैं। बता दें कि ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर जब इनका डांस वायरल हुआ था, तो आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके स्टाइल में थिरकने लगे थो, उनका अनूठा डांस स्टाइल हर किसी को सम्मोहित कर रहा था। हाल ही में आयशा ने एक हरियाणवी गाने पर डांस का वीडियो बनाकर अपने डांस मूव्स दिखा रही हैं।
Urfi Javed : कड़ाके की ठंड में डायमंड और चेन से बदन ढकती नजर आईं उर्फी, देखें वीडियो
दरअसल, आयशा ने हरियाणवी गाने पर डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था, जिसमें उन्हें हरे रंग के सूट में खुले मैदान में थिरकते हुए देखा जा सकता है। वे वीडियो की शुरुआत में, हरियाणवी गाने ‘तेरे चक्कर में’ लिप सिंक करती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही वीडियो थोड़ा आगे बढ़ने पर, वे धुन के साथ डांस करने लगती हैं। आयशा ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में गाने के बोल लिखे हैं। करीब 2 दिन पहले शेयर हुए, इस वीडियो पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं।
खुलेआम पति के इन अंगों को किस कर रही थी एक्ट्रेस, किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
इस वीडियो पर, लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, देखो कितनी खुश हो रही है, इसको कौन बताए कि यह पॉपुलैरिटी इंडिया वालों की देन है। दूसरे यूजर ने लिखा, दांत टूटा हुआ दिख रहा है, जिसने नोटिस किया है, वे लाइक कर दें, तो वहीं तीसरा शख्स तारीफ करते हुए लिखता है, आप कमाल का डांस करती हैं।