RIP JosephVijay
नईदिल्ली। RIP JosephVijay’ trending साउथ के जाने माने स्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर, जिन्हें लोग प्यार से दलपति (थलपति तमिल में) विजय भी बुलाते हैं। 47 वर्षीय अभिनेता जोसेफ विजय ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, और उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। जल्दी ही अभिनेता की फिल्म बीस्ट भी रिलीज होने वाली है लेकिन अचानक से ट्विटर पर उनके निधन की खबर ट्रेंड हो रही है और यूजर्स एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं, यहां तक कि उनके निधन की तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं। जानते हैं कि आखिर क्यों एक्टर के जीवित होते हुए भी ट्विटर पर (RIP JosephVijay) ट्रेंड हो रहा है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
read more: पेशी के लिए रिक्शे में बैठकर कोर्ट पहुंचे महादेव.. नहीं मिले जज.. भेजा गया था नोटिस
RIP JosephVijay’ trending साउथ सिनेमा में अपने चहेते सुपरस्टार के लिए फैंस में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। जब भी किसी सुपरस्टार की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में कई बार देखने में आता है कि इन स्टार्स के फैंस एक दूसरे के साथ आपस में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी शुरू हो जाती है। यह वजह है कि अचानक से ट्विटर पर सुपरस्टार जोसेफ विजय के निधन की खबर ट्रेंड होने लगी।
read more: Bank closed : आज से बंद रहेंगे बैंक, इस वजह से अगले चार दिनों तक लोगों को हो सकती है परेशानी
दरअसल हाल ही में एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और आते ही सिनेमाघरों में छा गई है और जल्दी ही सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर की फिल्म बीस्ट भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में उनके हेटर्स और फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है और कई यूजर्स #RipJosephVijay हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। जोसेफ विजय के निधन की मोफ्ड तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर मीम्स की तरह शेयर की जा रही हैं।
read more: उप्र में वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष बने
अभिनेता जोसेफ का आगामी फिल्म बीस्ट (Beast) एक कॉमेडी एक्शन फिल्म हैं। इसे नेल्सन द्वारा निर्देशित और सिन पिक्चर्स द्वारा बनाया गया है। फिल्म में जोसेफ विजय के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े दिखाई देने वाली हैं। फिल्म को तमिल के साथ कन्नड़, मलयालम और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।