Ankita Lokhande Wedding pics: गोल्डन लहंगा, भारी कंगन, ऐसा है अंकिता लोखंडे का ब्राइडल लुक, मंडप पर विक्की जैन को देख हुईं इमोशनल देखें तस्वीरें
Ankita Lokhande Wedding Golden lehenga heavy bracelet this is the bridal look of Ankita Lokhande
- Ankita Lokhande Wedding सीरियल पवित्र रिश्ता स्टार अंकिता लोखंडे ने बीती रात अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे ले लिए। अपनी रॉयल वैडिंग में अंकिता लोखंडे ने चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। (फोटो साभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Wedding Photos अंकिता लोखंडे की शादी का वेन्यू किसी बॉलीवुड स्टार की शादी को कड़ी टक्कर दे रहा था, वहीं दुल्हन के लिबास में अंकिता लोखंडे ने सबका दिल जीत लिया। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको अंकिता लोखंडे की शादी की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Wedding Pics अंकिता लोखंडे ने लंबा चौड़ा घूंघट डालकर मंडम में धांसू एंट्री मारी। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी रियासत की राजकुमारी चली आ आ रही है। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Wedding Outfit जैसे ही मंडप में अंकिता लोखंडे ने एंट्री मारी वैसे ही सबकी निगाहें टीवी की इस हसीना पर ही आकर टिक गईं। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Wedding Makeup अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी के दिन गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था। इस आउटफिट के साथ अंकिता लोखंडे ने हैवी गोल्ड ज्वैलरी कैरी की थी। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Wedding Images शादी की रस्मों के दौरान अंकिता लोखंडे खुशी के मारे चहकती नजर आईं। ये तस्वीर इस बात का सबूत है। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Lokhande Vicky Jain जैसे ही दूल्हे विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे के गले में मंगलसूत्र पहचाना उनका चेहरा खिल उठा। बता दें कि अंकिता और विक्की एक-दूसरे को पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Vicky अंकिता और विक्की की शादी की रस्मों के दौरान काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, कभी स्टेज पर जयमाला के वक्त अंकिता डांस करने लगीं तो कभी विक्की फेरे लेते हुए भांगड़ा करते दिखे। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Vicky Photos विक्की और अंकिता की शादी में बहुत कम मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है। इनमें दोनों के परिवारों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए है। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)
- Ankita Vicky Wedding Photos अंकिता और विक्की की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। विक्की से पहले, अंकिता सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं। अंकिता को टीवी शो पवित्र रिश्ता में काम कर घर-घर में पहचान मिली थी। (फोटो आभार : Instagram @lokhandeankita)

Facebook












