इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस के पिता का निधन, शोक में डूबा पूरा परिवार, फ़िल्मी सितारें भी दे रहे श्रद्धांजलि
Ankita Lokhande's father passed away
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को पितृशोक हुआ है। उनके पिता श्रीकांत लोखंडे का आज मुंबई में निधन हो गया है। (Ankita Lokhande’s father passed away) मौत की वजह अबतक समें नहीं आई है। निज आवास इंटरफ़ेस अपार्टमेंट में श्रीकांत लोखंडे का पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। रविवार को ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ध्वस्त हुए सारे रिकार्ड.. सावन में ही 88 लाख शिवभक्तों ने किये काशी वाले बाबा विश्वनाथ के दर्शन
View this post on Instagram
पिता के निधन से टूटीं अंकिता लोखंडे
बता दे कि अंकिता अपने पिता के बेहद करीब थीं। वे अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती थीं। वहीं पिता के जाने के गम में अंकिता पूरी तरह टूट गई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। (Ankita Lokhande’s father passed away) फिलहाल परिवार के सभी सदस्य इस दुख की घड़ी में एक दूसरे को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि अंकिता के पिता पेशे से बैंकर थे।

Facebook



