Anjali Arora New Song: सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोरा का म्यूजिक एलबम हुआ रिलीज हो गया है। गाने का नाम हैं। ”सैंया दिल में आना रे” एलबम को बनाने वाली कंपनी सारेगामा कारवां है । वीडियो में अदाकारा शानदार मूव के साथ अट्रैक्टिव मूव भी देखने को मिलते हैं। अभिनत्री का यह पहला म्यूजिक वीडियो है, जिसमें वे लीड कलाकार के तौर पर काम कर रही हैं।
Read More:जेल में बंद बाबा कर रहे हटयोग, मौन व्रत करने के बाद खाने में भी नखरे
कैसे मिली फेम
कच्चा बदाम गाने के रील से अभिनत्री को पहचान मिली थी। जिसके बाद उन्हे कंगना रनौत के रियालिटी शो लॉक अप में देखा गया था। अभिनेत्री यूट्यूब और अन्य प्लैटफॉर्म पर शॉर्ट वाडियो बनाया है। मूल रूप से एस डी बर्मन द्वारा रचित और शमशाद बेगम द्वारा गाया गया, इस ट्रैक को गौरव दासगुप्ता के संगीत और श्रुति राणे के गायन के साथ एक नया रूप दिया गया है।