Home » Entertainment » Archies Release Date out, Shahrukh's daughter to Amitabh Bachchan's grandson will debut
स्टारकिड से भरी है ये फिल्म, शाहरुख की बेटी से लेकर अमिताभ बच्चन के पोते आएंगे नजर, इस दिन होगी रिलीज
स्टारकिड से भरी है ये फिल्म, शाहरुख की बेटी से लेकर अमिताभ बच्चन के पोते आएंगे नजर : Archies Release Date out, Shahrukh's daughter to Amitabh Bachchan's grandson will debut
Publish Date - December 4, 2022 / 10:30 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST
मुंबई । आर्चीज नाम की एक फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स में रिलीज होने वाली है। इस बात की घोषणा नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी। ये हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री की अब तक की सबसे लंबी स्टारकिड वाली फिल्म होगी।आर्चीज के जरिए दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा वेदांग रैना जैसे स्टार्स नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने जोया के वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह आर्चीज कॉमिक्स के सीईओ संग बातचीत कर रही हैं।
सुहाना भी रंगवाद को खत्म करने के समर्थन में सामने आईं, जहां उन्होंने इस बारे में खोला कि कैसे उन्हें 12 साल की उम्र से ही डार्क स्किन टोन के लिए बदसूरत कहा जाता था। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लिया और उसी के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। सभी ने उनकी सराहना की और अपनी समस्या को आवाज देने का साहस रखने के लिए उनका समर्थन किया।स्टार किड के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि वह शाहरुख खान की बेटी के रूप में नहीं बल्कि पूरी तरह से अपनी प्रतिभा और अभिनय कौशल के आधार पर उद्योग में अपनी जगह लेंगी ।