Remarks by Maharashtra Tribal Minister Vijaykumar Gavit
Aishwarya Rai Photoshoot : मुंबई । ‘मोहब्बतें’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ से लोगों के दिलों में राज करने वाली एश्वर्या राय की एक्टिंग और खूबसूरती पर हर कोई मोहित रहा है। उनकी झील सी नीली आंखें हर किसा का को घायल कर देती है। इसी बीच मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने उनकी झील सी आखों को कैमरे में कैप्चर किया है। एक्ट्रेस ने हाल में एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी झलक मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिग्गज अभिनेता का निधन, टीवी शो के लिए आई एक और बुरी खबर
Aishwarya Rai Photoshoot : ऐश्वर्या राय की लेटेस्ट फोटो हर किसी का दिल जीत रही है, जिसमें उनका हसीन चेहरा नजर आ रहा है। चेहरे पर बाल बिखरे हुए हैं और कैमरे का पूरा फोकस उनकी झील सी आंखों पर है। ऐश्वर्या ने अपनी स्लेटी आंखों पर काजल लगाया हुआ है, जिससे उनकी खूबसूरती और बढ़ गई है। तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, है ‘वाह! ऐश्वर्या की सबसे खूबसूरत आंखें हैं। ’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला। प्योर ब्यूटी।’ पाकिस्तान में उनके फैंस भी उनकी खूबसूरती के मुरीद हो रहे हैं। एक पाकिस्तानी फैन लिखता है, ‘पाकिस्तान में बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस हैं।’
इस हसीना के बैक पोज के सामने फेल हुईं मलाइका अरोड़ा, फैंस बोले – 49 की उम्र में कितना ही…
Aishwarya Rai Photoshoot : ऐश्वर्या राय जब से बच्चन परिवार की बहू बनी हैं, तब से फिल्मों में उनकी सक्रियता कम हो गई है, हालांकि वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं, जहां वे अपनी बेटी आराध्या बच्चन और फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐश्वर्या राय ने सालों पहले अपनी आंखें डोनेट करने की बात कही थी, जिसके बाद लोगों में अंगदान को लेकर काफी जागरुकता फैली थी। खबरों के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी आंखें दान करने की शपथ खाई थी, जबकि आमिर खान ने अपने सभी अंगों को डोनेट करने का निर्णय किया था।
सोशल मीडिया पर गदर मचाने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार, खिलौनों से खेलने की उम्र में कर गई ये कांड
Aishwarya Rai Photoshoot : हाल ही में ऐश्वर्या राय को मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-1’ में देखा गया था, जिसमें वे रानी के किरदार में बला की खूबसूरत लग रही थीं। वे अब इस तमिल फिल्म के सेकंड पार्ट में नजर आएंगी जो 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। ऐश्वर्या राय, सुजॉय घोष के अगले प्रोजेक्ट का भी हिस्सा हैं, जिसमें वे सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी। वे 1964 की फिल्म ‘रात और दिन’ और ‘वो कौन थी?’ के रीमेक का भी हिस्सा हैं।