मुंबई । avatar returns to theatres after thirteen years साल 2009 में ‘अवतार’ नाम की एक फिल्म आई थी। जिसने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म को जेम्स कैमरुन ने डायरेक्ट किया था। वहीं सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सल्डाना, सिगौरनी व्हिवर, जिओवान्नि रिबिसी , मिशेल रोड्रिग्ज़ और स्टीफन लैंग ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म को दुनियाभर में 20 हजार 368 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Read more : बॉलीवुड का खोया सम्मान वापस दिला सकती है ये स्सपेंस थ्रिलर फिल्म ! क्या आपने देखा ये धांसू टीजर..
avatar returns to theatres after thirteen years अवतार के रिलीज के लगभग 13 साल बाद इसे फिर से इंडिया में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के मेकर्स ने अपने आधिकारिक फिल्म का ट्रेलर और पोस्ट़र शेयर किया है। इस फिल्म के प्रति दर्शकों ने काफी दीवानगी दिखाई दी। टाइटैनिक के बाद इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया।
Read more : दुनियाभर में हो रही इस वेब सीरीज की चर्चा, एक्शन और रोमांटिक सीन्स ने मचाई खलबली…
avatar returns to theatres after thirteen years मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा 23 सितंबर को अवतार फिर से बिग स्क्रीन में लौट रही है लेकिन एक सीमित समय के लिए। बता दें कि फिल्म का सेकंड पार्ट इसी साल दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में रिलीज हो रही है। मेकर्स शायद अवतार 2 का बज क्रिएट करने के लिए अवतार को फिर से रिलीज कर रहे है।
On September 23 #Avatar returns to the big screen for a limited time only. Watch the new trailer now 💙 pic.twitter.com/9REw4umdGW
— Avatar (@officialavatar) August 23, 2022