Baaghi 4 Sanjay Dutt Look Out| Photo Credit: @nadiadwalagrandson
Baaghi 4 Sanjay Dutt Look Out: साजिद नाडियाडवाला की अगली कड़ी यानी ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का ऐलान कुछ दिन पहले ही किया गया था। उस समय टाइगर श्रॉफ का खूंखार लुक समने आया था। अभिनेता के धांसू लुक के साथ रिवील किया गया था कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन, अब फिल्म में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर ‘बॉलीवुड के खलनायक’ संजय दत्त का पहला लुक मेकर्स ने जारी किया है। जारी हुए पोस्टर में संजय दत्त बेहद खूंखाग नजर आ रहे हैं।
विलन का रोल निभाएंगे बॉलीवुड के खलनायक
साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाते हुए संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक देख कोई भी दंग रह जाएगा। इस पोस्टर में अभिनेता खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं। उनका एक्सप्रेशन किसी की भी रूह कंपा सकता है। इस पोस्टर के ऊपर लिखा है, “हर आशिक खलनायक होता है।” इस पोस्टर और कैप्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभिनेता अपने प्यार को खोने के बाद खलनायक बन जाते हैं। सामने आए पोस्टर में समजय दत्त का ये लुक देख फैंस अब काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
कब रिलीज होगी फिल्म
साजिद नाडियावाला निर्मित बागी 4 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं। अभी तक सिर्फ टाइगर और संजय के लुक से पर्दा उठा है। लेकिन, अभी भी हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।