Kartik Aaryan's 'Shehzada' will be flop
मुंबई । कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे पठान फिल्म के चलते पोस्टपोन कर दिया। अब शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में कृति कार्तिक के आपोजिट दिखाई देने वाली है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। कार्तिक की फिल्म का एडवांस बुकिंग में बुरा हाल है। फिल्म ने पहले दिन नेशनल चेन से मात्र 7 हजार 9 सौ 25 टिकट बेचे है। शहजादा साउथ की सुपरहिट फिल्म अल्ला वैकुंठ पुरम लो का हिंदी रीमेक है। अल्ला वैकुंठ पुरम लो के हिंदी वर्जन को कई लोगों ने देख लिया है। ऐसे में कार्तिक की शहजादा बॉक्स ऑफिस में हिट का टैग लेने के लिए थोड़ा स्ट्रगल कर सकती है।