अब बात करते हैं ‘पार्टीशन 1947 फिल्म भारत के आखिरी वायसराय लार्ड माउंटबेटन और वायसराय हाउस में काम करने वाले एक हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की के इर्द गिर्द बुनी गयी है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, और स्वर्गीय ओमपुरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म सब्जेक्ट अच्छा है लेकिन टाइमिंग थोड़ी गलत हो गई है क्योंकि बरेली की बर्फी जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है तो फिर पार्टिशन 1947 जैसी डार्क फिल्म शायद ही दर्शक देखने के लिए पहुंचे।
इसी के साथ धनुष और काजोल की फिल्म वीआईपी-2 भी रिलीज हुई है जिसमें काजोल पहली बार साउथ फिल्म में काम कर रही हैं वो भी विलन के रोल में….ये फिल्म तमिल में बनी है और इसका तेलुगू और हिंदी वर्जन भी रिलीज हुआ है। अब देखना ये है कि दर्शक पार्टीशन देखकर गंभीर हो जाएंगे या फिर वीआईपी – 2 के साथ काजोल के खतरनाक इरादों को पसंद करेंगे.. बरेली की बर्फी का मीठा और कॉमेडी स्वाद चखेंगे.. देखना दिलचस्प रहेगा।