‘द कपिल शर्मा शो’ में एंट्र करने वाली कॉमेडियन भारती ने इस बात का खंडन कर दिया है कि वो कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है. भारती ने इंस्टाग्राम पर कपिल संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, किसने कहा कि मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए 9 शूट नहीं कर रही हूं.
खबर थी कि भारती के बॉयफ्रेंड हर्ष की सहमति के बाद ही इस सीन को तय किया गया था. लेकिन भारती को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह इसे सिरे से बदलना चाहती हैं. यह बात उन्होंने खुले तौर पर कपिल शर्मा की टीम को कह दी है.