रानी चटर्जी ने अपने हुस्न से लोगों को बनाया दीवाना, लटके—झटके देख लोग हुए मदहोश, वीडियो देख आपके भी तन बदन में लग जाएगी आग
Rani Chatterjee made people crazy with her beauty, people got intoxicated after watching the video, your body will be set on fire after watching the video.
Bhojpuri Hit Song : भोजपुरी सिनेमा की ‘क्वीन’ रानी चटर्जी उर्फ सबीहा शेख लाजवाब हैं। उनके दीवानों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त है। अपनी पहली ही फिल्म से पर्दे पर छा जाने वाली रानी चटर्जी ने एक्शन से लेकर रोमांस, ड्रामा से लेकर कॉमेडी तक, हर विधा में रंग जमाया है। हरे, नीले और पीले रंग की लहंगा चोली में रानी इसमें कहर ढाह रही हैं।
बॉलीवुड के अलावा आज दक्षिण और भोजपुरी सिनेता का जादू कई लोगों पर सवार है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है।

Facebook



