Bhojpuri Video : खेसारी लाल यादव ने एक्ट्रेस को लिटाया बेड पर, फिर कर दी सारी हदें पार, वीडियो देख खुद को आने लगेगी शर्म..
Bhojpuri Video: Khesari Lal Yadav made the actress lie on the bed, then crossed all limits, you will feel ashamed after watching the video..
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के मस्तमौला सुपरस्टार शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल यादव बेजोड़ हैं। बेहरीन एक्टर, जबरदस्त डांसर, शानदार सिंगर और गजब के कॉमेडियन। खेसारी ने बेहद कम समय में भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धाक बनाई है। गाने में एक किस्सा भी है, जहां पति एक साल के बाद अपनी पत्नी से मिला है। इसमें पत्नी शिकायत भरे लहजे में कहती है कि सालभर के बाद मेरा पति वापस आया है, वह खखुयाया हुआ है। यानी कि बेताब है। दिन में भी परेशान करता है और इस कारण सारे काम अधूरे रह जाते हैं।
बॉलीवुड के अलावा आज दक्षिण और भोजपुरी सिनेता का जादू कई लोगों पर सवार है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है।

Facebook



