The India House: फिल्म सेट पर बड़ा हादसा! शूटिंग के दौरान सेट पर फटी पानी की टंकी, कई क्रू मेंबर हुए घायल

Big accident on the film set: मिली जानकारी के अनुसार 'हाल ही में हैदराबाद फिल्म सिटी में सुपरस्टार रामचरण की फिल्म ‘The India House’ की शूटिंग के दौरान एक गंभीर घटना घटित हुई।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 10:50 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 11:40 PM IST

The India House, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • हैदराबाद फिल्म सिटी में रामचरण के सेट पर बाढ़
  • हादसे में घायल हुए क्रू मेंबर्स
  • फिल्म की शूटिंग को तुरंत रोकना पड़ा

हैदराबाद: Big accident on the film set, हैदराबाद में ए​क फिल्म ‘The India House’ के सेट पर बड़ा हादसा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान सेट पर पानी की टंकी फट गई है। ​जिससे सेट पर बाढ़ जैसे हालात बन गए।यहां पर काम कर रहे स्टाफ ने भागकर अपनी बचाई बचाई है। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। सुपर स्टार रामचरण की ‘द इंडिया हाउस’ की शूटिंग चल रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार ‘हाल ही में हैदराबाद फिल्म सिटी में सुपरस्टार रामचरण की फिल्म ‘The India House’ की शूटिंग के दौरान एक गंभीर घटना घटित हुई।

शमशाबाद इलाके में एक पानी की टंकी फटने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को तुरंत रोकना पड़ा।

इस घटना के दौरान सेट पर हाजिर कई क्रू मेंबर्स और सहायक फोटोग्राफर घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज धार में पानी सेट पर सामान और लोगों को बहा ले जा रहा है।

read more: चीन ने दुर्लभ खनिज तत्वों के निर्यात पर पाबंदी को लेकर भारत से बातचीत के संकेत दिए

फिल्म का एक्शन सीक्वेंस समुद्र के किनारे शूट किया जा रहा था, जब अचानक पानी की टंकी फट गई। पानी का दबाव इतना अधिक था कि पूरे सेट पर पानी भर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

एक असिस्टेंट कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि अन्य ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सभी घायलों को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सेट पर बने बाढ़ जैसे हालात

मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब समुद्र के कुछ सीन शूट करने के लिए सेट तैयार किया गया था। एक विशाल पानी का टैंक अचानक फट गया, जिससे हजारों लीटर पानी पूरे फ्लोर पर फैल गया। इस अचानक बाढ़ ने सेट के कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया और महंगे कैमरे तथा लाइटिंग उपकरण को भी नुकसान पहुंचा है।

read more:  Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को टाटा संस देगा एक-एक करोड़ रुपए