The India House, image source: social media
हैदराबाद: Big accident on the film set, हैदराबाद में एक फिल्म ‘The India House’ के सेट पर बड़ा हादसा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान सेट पर पानी की टंकी फट गई है। जिससे सेट पर बाढ़ जैसे हालात बन गए।यहां पर काम कर रहे स्टाफ ने भागकर अपनी बचाई बचाई है। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। सुपर स्टार रामचरण की ‘द इंडिया हाउस’ की शूटिंग चल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार ‘हाल ही में हैदराबाद फिल्म सिटी में सुपरस्टार रामचरण की फिल्म ‘The India House’ की शूटिंग के दौरान एक गंभीर घटना घटित हुई।
शमशाबाद इलाके में एक पानी की टंकी फटने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को तुरंत रोकना पड़ा।
इस घटना के दौरान सेट पर हाजिर कई क्रू मेंबर्स और सहायक फोटोग्राफर घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज धार में पानी सेट पर सामान और लोगों को बहा ले जा रहा है।
A major accident on a film set in Hyderabad. The water tank burst on the set of Auperstar Ram Charan’s Upcoming Movie ‘The India House’. Flood-like conditions occurred on the set. Shooting was stopped. The staff saved their lives by running away.
pic.twitter.com/tyFRSyAPMi— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 12, 2025
read more: चीन ने दुर्लभ खनिज तत्वों के निर्यात पर पाबंदी को लेकर भारत से बातचीत के संकेत दिए
फिल्म का एक्शन सीक्वेंस समुद्र के किनारे शूट किया जा रहा था, जब अचानक पानी की टंकी फट गई। पानी का दबाव इतना अधिक था कि पूरे सेट पर पानी भर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
एक असिस्टेंट कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि अन्य ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सभी घायलों को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब समुद्र के कुछ सीन शूट करने के लिए सेट तैयार किया गया था। एक विशाल पानी का टैंक अचानक फट गया, जिससे हजारों लीटर पानी पूरे फ्लोर पर फैल गया। इस अचानक बाढ़ ने सेट के कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया और महंगे कैमरे तथा लाइटिंग उपकरण को भी नुकसान पहुंचा है।