Big Bang web series will be released on OTT this week
web series will be released on OTT this week: मुंबई। बॉलीवुड और वेब सीरीज लवर्स के लिए ये साल अबतक काफी जबरदस्त रहा है। साल की शुरुआत में जहां ‘पठान’ ने सबको अपने ‘बेशरम रंग’ पर खूब नचाया। तो वहीं इन दिनों थिएटर में ‘शहजादा’ की ‘छेड़खानियां’ जारी है।
Read more: पेड़ पर रस्सी से लटकता मिला अधेड़ का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
अब इस शुक्रवार इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ थिएटर में दस्तक देने जा रही है। लेकिन अगर आप सिनेमाघरों तक नहीं जाना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, ओटीटी प्लेटफार्म पर भी आपके मनोरंजन के लिए इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज में हर तरह का कंटेंट शामिल है। या फिर यूं कह सकते है कि इस हफ्ते ओटीटी पर पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो फिल्में और वेब सीरीज जो आपके वीकेंड को शानदार बनाने के लिए तैयार हैं।
कन्नड़ फिल्म ‘क्रांति’ मलयालम, तमिल और तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 23 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
web series will be released on OTT this week: हॉलीवुड के दीवानों के लिए ये एक परफेक्ट डॉक्यूमेंट्री है। ये मरडॉ परिवार की कहानी है जो एक वक्त पर अमेरिका का काफी ताकतवर परिवार था। ऐसी कहानियां आज तक केवल फिल्मों में ही देखी गई होंगी लेकिन ये डॉक्यूमेंट्री इस परिवार की सच्चाई है। ‘मरडॉ मर्डर्स’ 22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
‘द स्ट्रेज’ एक ब्रिटिश हॉरर फिल्म है। ये फिल्म 22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
web series will be released on OTT this week: तेलुगू फिल्म ‘वीर सिम्हा रेड्डी’ 23 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म पोंगल के अवसर पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यूं तो ये एक मेक्सिकन सीरीज है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर ये हिन्दी में भी रिलीज हो रही है। ये एक थ्रिलर फिल्म है। ‘ट्रिपटिच’ 22 फरवरी को रिलीज होगी।