Bigg Boss 16 : रात के अंधेरे में रोमांटिक हुई लड़कियां, श्रीजिता-सौंदर्या ने कैमरे के सामने किया Liplock, अब्दु बोले…

Sreejita-Soundarya liplock :  रात को बिग बॉस हाउस की लाइट्स ऑफ होने के बाद दो कंटेस्टेंट्स ने लिपलॉक किया है। अगर आप सोच रहे हैं

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 10:23 AM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 10:23 AM IST

मुंबई : Sreejita-Soundarya liplock : टीवी जगत के सबसे चर्चित और विवादित शो में से एक बिग बॉस का 16वां सीजन जारी है। इस सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आज तक किसी सीजन में देखने को नहीं मिला था। बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपीसोड में ऐसा रोमांस दिखने को मिला है जिसके बाद लोगों की ही नहीं बल्कि उसका गवाह बने घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गई ह।

यह भी पढ़ें : नए साल से पहले कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जारी किए नए निर्देश, आपातकालीन बैठक बुलाकर लिया गया बड़ा फैसला

श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा ने किया लिपलॉक

Sreejita-Soundarya liplock :  रात को बिग बॉस हाउस की लाइट्स ऑफ होने के बाद दो कंटेस्टेंट्स ने लिपलॉक किया है। अगर आप सोच रहे हैं ये टीना और शालीन होंगे, तो आप गलत हैं. श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा ने लिपलॉक किया है। बीते एपिसोड में सभी को चौंकाते हुए रात के अंधेरे में श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा ने लिपलॉक किया। इस स्कैंडल्स लिपलॉक के गवाह बने हैं शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक। दोनों के सामने ये नजारा हुआ। इस लिपलॉक के बाद वे दोनों खूब मजे ले रहे थे, मगर उतने ही हैरान भी थे। सोशल मीडिया पर बीबी लवर्स के हैरानी वाले रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कई लोगों ने एक्ट्रेसेज को ट्रोल भी किया है।

यह भी पढ़ें : 15 साल बाद टेस्ट मैच में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीम, ये देश कर सकता है मेजबानी 

क्या हुआ था दोनों के बीच

Sreejita-Soundarya liplock :  ये सब तब हुआ जब रात के वक्त अंधेरे में कैप्टेन शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक, श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा चिल कर रहे थे। 2 दिनों बाद सौंदर्या और श्रीजिता का पैचअप हुआ था इसलिए दोनों काफी खुश थे। चारों फन कर रहे थे। Kiss की बात चल रही थी। तभी अचानक ही सौंदर्या और श्रीजिता लिपलॉक करते हैं। ये देख शिव और अब्दू शॉक्ड हो जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं

लिपलॉक के बाद श्रीजिता अब्दू और शिव को भी लिप Kiss करने को कहती हैं। अब्दू जवाब में कहते हैं- पागल है क्या? शिव बस यही कहते हैं रह जाते हैं कि अब्दू मैंने ये क्या देख लिया? वहीं अब्दू कहते हैं- मैं ये सपना देख रहा हूं, मैंने पहली बार दो लड़कियों को Kiss करते हुए देखा है। सौंदर्या अब्दू को कहती हैं उन्हें जज न करें।

यह भी पढ़ें : हवालात में कटेंगी चर्च के पादरी, पत्नी और उनके चार सहयोगियों की रातें, धर्मांतरण कराने के आरोप में हुए गिरफ्तार

शॉक्ड हुए अब्दू-शिव

Sreejita-Soundarya liplock :  फिर सौंदर्या जाकर अब्दू को गाल पर Kiss करती हैं। सौंदर्या शिव ठाकरे संग फ्लर्ट करती हैं और उनके गाल पर भी Kiss करती हैं। दोनों बॉयज काफी हंसते हैं और फन करते हैं। सौंदर्या और श्रीजिता का यूं Kiss करना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों एक्ट्रेसेज का ये एक्ट हर किसी को चौंका रहा है। सौंदर्या और श्रीजिता का मजाक में किया गया ये लिपलॉक देखने के बाद गौतम का क्या रिएक्शन होता है, इसे जानने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सौंदर्या और श्रीजिता से पहले बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन ने रिद्धिमा पंडित को लिप Kiss किया था। नेशनल टेलीविजन पर ये एक्ट देख लोग तब भी शॉक्ड हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें