Isha Malviya and Mannara Chopra entry in Bigg Boss 17
Bigg Boss 17: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ नए सीजन के लिए वापस आ गया है। ये शो काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। कलर्स टीवी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस 17’ के नए-नए वीडियो लगातार जारी कर रहा है। हाल ही में इस शो के प्रीमियर एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी किया कर दिया गया है, जिसमें पहलवा वीडियो एक कपल का था। इस वीडियो में हालांकि कुछ साफ नहीं था पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये वीडियो अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का है।
इन दो हसीनाओं की हुई एंट्री
कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो और नए वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें एक वीडियो में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये ईशा मालविया हो सकती है। इस वीडियो में हसीना ‘मिमी’ के ‘परम सुंदरी’ सॉन्ग पर थिरकती हुई दिखाई दे रही है।
वहीं, एक और वीडियो में एक हसीना को ब्लॉकबस्टर तेलुगु एक्शन फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ से सामंथा के गाने ‘ऊ अंतवा’ की धुन पर नाचते हुए दिखाया गया है। फैंस का कहना है कि ये हसीना मन्नारा चोपड़ा हो सकती हैं।
अब तक सामने आए ये नाम
जैसे-जैसे इसके प्रीमियर की तारीख नजदीक आ रही है, नए नाम सामने आ रहे हैं, जिससे इस शो को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। चैनल ने प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ईशा मालविया सहित कई मशहूर हस्तियों के प्रोमो का रिलीज किया है।