rekha ji
Ever Green Rekha ji/ मुंबई:वैसे तो सुपर स्टार रेखा किसी तारीफ की मोहताज नहीं हैं, रेखा जब भी मीडिया के सामने आती हैं उनकी अदाएं और नजाकत देख फैंस के लिए मचल जाते हैं ।
Ever Green Rekha ji: हाल ही में मुंबई में रेखा एक अवार्ड फंक्शन में जब रेखा जी पहुंची तो सारे कैमरे रेखा की ओर ही ठहर गए रेखा ने फ्यूजन मराठी सारी पहना हुआ था जिसके साथ उन्होंने हैवी चांद बालियां पहनी, ग्रे विथ गोल्डन साड़ी में रेखा की खूबसूरत के जवाब नही थे।
फैंस रेखा के साथ फोटो लेने के लिए उनकी कार तक पहुंच जा रहे थे ।