इस मशहूर एक्ट्रेस को ‘सैलरीड वाइफ’ बनाना चाहता था बिजनेसमैन, सनसनीखेज खुलासे से फैंस दंग
इस मशहूर एक्ट्रेस को 'सैलरीड वाइफ' बनाना चाहता था बिजनेसमैन, सनसनीखेज खुलासे से फैंस दंग Businessman wanted to make this famous actress
Actress Neetu Chandra
‘Salaried Wife’: मुंबई। अभिनेत्री नीतू चंद्रा को आपने ‘ओय लकी, लकी ओय’ और गरम मसाला जैसी कई फिल्मों में देखा होगा। लेकिन, आजकल अपने खास इंटरव्यू के चलते नीतू हर तरफ सुर्खियां बटोर रही हैं। असल में नीतू ने इस इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि एक बड़ा बिजनेसमैन नीतू को सैलरी पर बीवी रखना चाहता था।
Read more: बुढ़ापे की लाठी बनेगी सरकार की ये योजना, हर महीने मिलेंगे इतने रूपए, ऐसे करें आवेदन
इतना ही नहीं, नीतू को उस शख्स ने 25 लाख रूपाए प्रति माह देने के लिए कहा। इंटरव्यू में नीतू ने अपने बॉलीवुड जर्नी पर भी कई बातें की। लेकिन, सैलरी वाइफ वाली बात ने हर तरफ हवा पकड़ ली है।
‘Salaried Wife’: निजी जीवन में नीतू अपनी फिटनेस और फैशन पर बेहद ध्यान देती हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि नीतू बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे कभी योगा करती नजर आती हैं तो कभी साइकलिंग करते हुए। लेकिन, पिछले कुछ सालों से नीतू ने बॉलीवुड से दूरी बना रखी है।

Facebook



