‘कैरी ऑन जट्टा 3’ का जोरदार धमाका, रिलीज के पहले ही दिन की ताबड़तोड़ कमाई, बनाया नया रिकॉर्ड

Carry on Jatta 3 created a new record by earning पंजाबी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड सेट किया है।

  •  
  • Publish Date - July 2, 2023 / 12:37 PM IST,
    Updated On - July 2, 2023 / 12:39 PM IST

Carry on Jatta 3 created a new record by earning: गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने पंजाबी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड सेट किया है। फिल्म ने महज दो दिनों में ही बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत में फिल्म ने पिछली सभी पंजाबी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़कर नया बेंचमार्क सेट किया है।

Read more: World Sports Journalists Day 2023: खेल पत्रकारों और उनके कामों से रूबरू करवाता विश्व खेल पत्रकार दिवस, जानिए स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग का खास महत्व 

कैरी ऑन जट्टा 3 ने नई उपलब्धियां हासिल कीं और तोड़े पिछले रिकॉर्ड

इससे पहले, दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अभिनीत पंजाबी फिल्म शादा ने 2.70 करोड़ की शानदार कमाई के साथ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का खिताब अपने नाम किया था। उनके पीछे होन्सला राख है , जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ शहनाज गिल और सोनम बाजवा भी हैं, जिसने 2.52 करोड़ की उल्लेखनीय कमाई की है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के मामले में एक उल्लेखनीय मानदंड स्थापित किया है, जो प्रतिभाशाली कलाकारों की अपार लोकप्रियता और आकर्षण शक्ति को प्रदर्शित करता है।

Read more: 12 दिवसीय रथ यात्रा का समापन, मौसी के घर से भाई-बहन के साथ लौटे भगवान जगन्नाथ 

Carry on Jatta 3 created a new record by earning: कैरी ऑन जट्टा 3 ने पहले दिन 4.50 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। फिल्म ने पूर्वी पंजाब में 3 करोड़ सहित पूरे भारत में 3.75 करोड़ का और कलेक्शन किया। फिल्म सौंकन सौंकने की 9 करोड़ की कमाई को भी मात देने वाली है क्योंकि यह विस्तारित सप्ताहांत में 13 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है। अब अगला लक्ष्य पंजाबी फिल्म का लाइफटाइम रिकॉर्ड है जो कि 40 करोड़ है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें