बंद हुआ चिट-चैट शो “कॉफ़ी विद करण”, नेटिजन्स ने करण जौहर को किया ट्रोल

Koffee with Karan closed: करण जौहर का चर्चित शो "कॉफ़ी विद करण" बॉलीवुड कंट्रोवर्सी पसंद करने वालों दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध था। लेकिन

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Koffee with Karan closed

Koffee with Karan closed: मुंबई। करण जौहर का चर्चित शो “कॉफ़ी विद करण” बॉलीवुड कंट्रोवर्सी पसंद करने वालों दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध था। लेकिन इसके अलावा एक तरफ ऐसे भी लोग थे जो अब “कॉफ़ी विद करण” को लगातार ट्रोल करते थे। बहरहाल करण की “कॉफ़ी विद करण” के 6 सफल सीजन के बाद अब करण ने यह ऐलान किया है कि, अब यह शो समाप्त (Koffee with Karan closed) हो गया है। यानी अब “कॉफ़ी विद करण” अपने नए सीजन के साथ नजर नहीं आएंगे। करण जौहर के इस ऐलान के बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। बता दें इस शो के होस्ट, करण जौहर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ‘कॉफी विद करण’ अपने सातवें सीजन के साथ वापसी नहीं करेगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: सावधान! लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, आप भूलकर भी न करें ये पांच गलतियां

करण जौहर पोस्ट साझा कर किया अनाउंस

फिल्म निर्माता और शो के होस्ट करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक नोट साझा करते हुए लिखा कि, “अपने 6 सीजन पूरे कर चुका ‘कॉफी विद करण’ मेरे और आपके जीवन का एक हिस्सा रहा है। हमने इस शो के जरिए लोगों पर प्रभाव डाला और पॉप संस्कृति के इतिहास में अपना स्थान बनाया। इसलिए, मैं भारी मन से यह घोषणा करना चाहता हूं कि ‘कॉफी विद करण’ अब वापस नहीं आएगा।”

Chit-chat show “Koffee with Karan” closed

नेटिजन्म ने किया ट्रोल

करण जौहर की इस अनाउंसमेंट के बाद से नेटिजन्म उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कुछ यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मीम्स शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने गोविंदा और कुछ ने कंगना के इमेज को एडिट कर “कॉफ़ी विद करण” के समाप्त होने पर अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है।

 

 

Read More: कोरोना ने बढ़ाई चिंता.. मध्यप्रदेश में बढ़ रहे रहे मामले, इधर छत्तीसगढ़ में थोड़ी राहत, देखें आंकड़ें