होश उड़ा देगी ये फिल्म, ट्रेलर देखकर छूट जाएंगे पसीने, एक ही एक्टर ने निभाए कई किरदार…

होश उड़ा देगी ये फिल्म, ट्रेलर देखकर छूट जाएंगे पसीने, एक ही एक्टर ने निभाए कई किरदार : chiyaan vikram new film 'cobra' trailer out

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मुंबई । चियान विक्रम की बहुचर्चित फिल्म ‘कोबरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में विक्रम काफी धांसू और डैसिंग लग रहे है। कोबरा 31 अगस्त को सिनेमाघरों में तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। विक्रम इस फिल्म सात अलग अलग रोल में दिखाई देंगे। वहीं केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी इस फिल्म में चियान की पत्नी का रोल प्ल कर रही है।

Read more :  ये रही सावन कुमार टाक की सुपरहिट फिल्में, जिसने कई एक्टर को बना दिया सुपरस्टार…

ट्रेलर में सत्येदव का लूक काफी डैसिंग लग रहा है। विलेन के किरदार में उन्हें देखना काफी एक्साइटिंग होने वाला है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज इरफान पठान इस फिल्म में स्टाइलिश विलेन का रोल प्ले करते दिख रहे है। इरफान को एक खलनायक के रुप में देखना अलग लेवल का एक्सपीरियंस होने वाली है। चियान विक्रम इस फिल्म के जरिए धमाका करने वाली है।

और भी है बड़ी खबरें…