Congress MLA threatens Rashmika Mandanna: कांग्रेस विधायक ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को धमकी, इस बात से हैं नाराज, फूट पड़ा गुस्सा

Congress MLA threatens Rashmika Mandanna: कांग्रेस विधायक ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को धमकी, इस बात से हैं नाराज, फूट पड़ा गुस्सा

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 04:21 PM IST

Congress MLA threatens Rashmika Mandanna: कांग्रेस विधायक ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को धमकी / Image Source: Instagram

HIGHLIGHTS
  • रवी कुमार गनीगा ने रश्मिका को धमकी दी
  • रश्मिका मंदाना का कन्नड़ सिनेमा में अहम योगदान है
  • सिनेमा वर्कर्स को दी जाने वाली सब्सिडी की समीक्षा

बेंगलुरु: Congress MLA threatens Rashmika Mandanna एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर जहां एक ओर उनकी जमकर तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर कई ऐसे लोग भी हैं जो विकी कौशल और रश्मिका मंदाना को ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस विधायक रवि कुमार गनीगा ने रश्मिका मंदाना को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि रश्मिका मंदाना को सबक सिखना पड़ेगा।

Read More: Suicide Case: पत्नी और मां की लड़ाई से परेशान हुआ शख्स! ट्रेन से कटकर समाप्त की जीवन लीला, MP के इस जिले का है पूरा मामला

Congress MLA threatens Rashmika Mandanna दरअसल हाल ही में बेंगलुरु में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस दौरान कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार उस समय नाराज हो गए थे जब फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में फिल्मी सितारों की तादाद बहुत कम थी। वो स्टार्स से गुस्सा हो गए थे। उसी मामले को लेकर अब विधायक रवि कुमार गनीगा ने रश्मिका के खिलाफ बातें कही हैं।

Read More: Ambikapur Congress Parshad Shapath: नाराज कांग्रेस पार्षदों का कलेक्टर दफ्तर में शपथ ग्रहण.. महापौर के बयान के विरोध में किया था समारोह का बहिष्कार..

उन्होंने डीके शिवकुमार को सपोर्ट किया है। रवि कुमार ने कहा था कि रश्मिका को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट किया गया था, लेकिन वो आईं नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि रश्मिका ने फिल्म इंडस्ट्री में कन्नड़ सिनेमा से एंट्री की थी। लेकिन जब हमने उन्हें पिछली बार इनवाइट किया था तो उन्होंने कहा था कि वो नहीं आएंगी उनके पास समय नहीं है।

Read More: Bhatija aur Bua ki Love Story: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ, पैसे के लिए अपने ही बेटे के साथ कर डाली ये काम, जानकर पुलिस भी हर गई हैरान

रवि कुमार गनीगा ने कहा, “मेरे एक विधायक दोस्त रश्मिका के घर गए थे और दर्जन भर लेटर भी लिखे थे। हालांकि, वो अहंकार दिखा रही हैं। वो कर्नाटक में पली-बढ़ी हैं और कन्नड़ को ही अहंकार दिखा रही हैं। मैं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लेटर लिखूंगा और उस सब्सिडी को रिव्यू करने के लिए कहूंगा, जो सिनेमा वर्कर्स को दिए जाते हैं।”

Read More: Harsha Richhariya Exclusive on IBC24 : फेक वीडियो से परेशान हर्षा रिछारिया, साइबर क्राइम थाना पहुंचकर दर्ज कराई FIR, IBC24 पर बताया पूरा मसला 

 

रश्मिका मंदाना को कांग्रेस विधायक रवि कुमार गनीगा ने क्यों धमकी दी?

विधायक रवि कुमार गनीगा ने रश्मिका को धमकी दी क्योंकि वह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग नहीं आईं, जबकि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए इनवाइट किया गया था।

क्या रश्मिका मंदाना ने पहले भी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने से मना किया था?

हां, रश्मिका ने पहले भी कहा था कि उनके पास समय नहीं है, इसलिए उन्होंने कर्नाटक के फिल्म फेस्टिवल में भाग नहीं लिया था।

रवि कुमार गनीगा ने रश्मिका के खिलाफ क्या कदम उठाने की योजना बनाई है?

रवि कुमार गनीगा ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की योजना बनाई है, ताकि सिनेमा वर्कर्स के लिए दी जाने वाली सब्सिडी की समीक्षा की जा सके।

क्या रश्मिका मंदाना कर्नाटक की हैं?

हां, रश्मिका मंदाना कर्नाटक से हैं और कन्नड़ सिनेमा में उनकी शुरुआत हुई थी।

रवि कुमार गनीगा ने डीके शिवकुमार का समर्थन क्यों किया?

रवि कुमार गनीगा ने डीके शिवकुमार का समर्थन किया क्योंकि उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन में कम फिल्मी सितारों की उपस्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी।