Daya Ben in TMKOC Latest News: दया बेन फेम दिशा वकानी की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी तय? निर्माता असित मोदी ने शेयर किया वीडियो

Daya Ben in TMKOC Latest News: दया बेन फेम दिशा वकानी की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी तय? निर्माता असित मोदी ने शेयर किया वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 01:18 PM IST

Daya Ben in TMKOC Latest News: दया बेन फेम दिशा वकानी की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी तय? Image Source: Instagram

HIGHLIGHTS
  • असित मोदी ने दिशा वकानी के साथ वीडियो शेयर किया
  • शो में दया बेन की वापसी की चर्चाएं तेज
  • मई 2017 में शो छोड़ा था, तब से अब तक नहीं हुई वापसी

मुंबई: एंटरटेनमेंट जगत के सबसे चर्चित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लगातार किरदारों का शो छोड़ने का सिलसिला जारी है। हाल ही में जेठा लाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता के शो में नजर नही आने से लोग ये कयास लगाने लग गए थे कि दोनों ने शो छोड़ दिया है। हालांकि बाद में शो के निर्माता असित मोदी ने बताया कि ये सब अफवाह है। लेकिन इन सब के बीच असित मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि दया बेन यानि दिशा वकानी की शो में वापसी होने वाली है।

Read More: Badaun Road Accident News: अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई तेज रफ़्तार कार, लेखापाल समेत तीन युवकों की हुई मौत 

दरअसल असित मोदी ने रक्षाबंधन पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दया बेन यानि दिशा वकानी उन्हें राखी बांधते हुए नजर आ रही है। वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए असित मोदी ने लिखा कि “कुछ रिश्ते किस्मत से बनते हैं। ये खून के नहीं, दिल के रिश्ते होते हैं! #dishavakani वह सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ ही नहीं, बल्कि मेरी बहन हैं। हंसी, यादें और अपनापन वर्षों से साझा करते आ रहे हैं, यह बंधन पर्दे से आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर फिर वही अटूट भरोसा और गहरी नजदीकी महसूस हुई। यह रिश्ता हमेशा इतना ही मीठा और मजबूत बना रहे।”

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की शो में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। फैंस लंबे समय से उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा— “नए एपिसोड में दया की कमी खल रही है” जबकि दूसरे ने उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा- “ऐसा किरदार कभी दोबारा नहीं बनाया जा सकता, वह बेमिसाल हैं।”

Read More: Hatta News: घर से भागी हिन्दू युवती का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल, बोली– अपनी मर्जी से सरबर खान से की शादी, अगर कुछ हुआ तो…

गौरतलब है कि दिशा वकानी ने मई 2017 में शो छोड़ दिया था, जब उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। बाद में उन्होंने एक बेटे का भी स्वागत किया। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर कई बार चर्चाएं हुईं, लेकिन अब तक वे शो में दोबारा नज़र नहीं आईं।

 

दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कब छोड़ा था?

मई 2017 में, जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

क्या दिशा वकानी शो में वापस आ रही हैं?

फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन हालिया वीडियो से फैंस में उम्मीद बढ़ी है।

दिशा वकानी का शो में किरदार क्या था?

उन्होंने दया बेन का आइकॉनिक किरदार निभाया था।

फैंस क्यों उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं?

क्योंकि दया बेन का किरदार शो का सबसे लोकप्रिय और मनोरंजक किरदारों में से एक है।

दिशा वकानी के कितने बच्चे हैं?

उनकी एक बेटी और एक बेटा है।