“बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान” अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया जवाब, कुछ दिन पहले मुस्लिम लड़के से की थी शादी….जानें
बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान? हालांकि, बाद में उसने यह ट्वीट तो डिलीट कर दिया, लेकिन देवोलीना ने फिर भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है
devoleena bhattacharji
Devoleena Bhattacharjee controversy टेलीवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री देवेलीना भट्टाचार्जी, जिन्होने साथ निभाना साथिया टीवी धारावाहिक गोपी बहु का किरदार निभाया था। इन्होने हाल ही में एक मुस्लिम लड़के से शादी की है। जिसके कारण सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। देवीलोना ने कुछ दिन पहले अपनी शादी की तश्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थी। जिसके बाद उनकी शादी और बच्चे को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। जिस पर देविलोना ने प्रतिकृिया दी है।
दरशल देवोलीना ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की है। दोनों एक दूसरे को पिछले 2 सालों से डेट कर रहे थे। इतने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। देवोलीना ने क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई। हालांकि, बंगाली होते हुए उनका मुसलमान से शादी करना कई लोगों को रास नहीं आया।
बच्चे के धर्म पर मचा बवाल
Devoleena Bhattacharjee controversy बीते दिनों देविलोनो को सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म से मेसेज किए गए हैं। जिनमें एक यूजर ने देवोलीना का मजाक उड़ाते में पूछा कि उनका बच्चा हिंदू होगा या मुसलमान? हालांकि, बाद में उसने यह ट्वीट तो डिलीट कर दिया, लेकिन देवोलीना ने फिर भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। अभिनेत्री ने जवाब में लिखा- मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन? अगर इतनी चिंता आप को बच्चों को लेकर हो रहे है, तो बहुत सारे अनाथ आश्रम है, जाइए अडॉप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम, आप कौन?
.jpg)

Facebook



