Dharmendra Health Update: अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, अब घर पर चलेगा इलाज, परिवार ने इस वजह से लिया फैसला

Dharmendra Health Update: अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, अब घर पर चलेगा इलाज, परिवार ने इस वजह से लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 10:47 AM IST

Dharmendra Health Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धर्मेंद्र की सेहत को लेकर राहतभरी खबर
  • घर पर चल रहा इलाज
  • परिवार ने जताया आभार

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। आज सुबह करीब 7:30 बजे अभिनेता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी सेहत में सुधार है और परिवार ने फैसला किया है कि आगे का इलाज घर पर ही किया जाएगा।

घर पर चल रहा इलाज (Dharmendra Health News)

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र को सुबह-सुबह पूरी तरह से बंद एम्बुलेंस में उनके जुहू स्थित बीच हाउस लाया गया। डिस्चार्ज से पहले उनके बेटे बॉबी देओल अस्पताल पहुंचे थे और बाद में पिता को खुद घर लेकर आए। बताया जा रहा है कि अभिनेता की तबीयत अब स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनकी रिकवरी जारी रहेगी। परिवार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब वे घर पर आराम कर रहे हैं और लगातार स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। हम सभी फैन्स, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि कृपया उनकी और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए हम हृदय से आभारी हैं।

परिवार ने की प्राइवेसी की अपील (Dharmendra discharged)

Dharmendra Health Update: बीते दिनों सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की झूठी मृत्यु की अफवाह तेजी से फैली थी जिससे परिवार बेहद नाराज़ हुआ था। उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने उस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस तरह की खबरें अक्षम्य हैं जबकि बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया के ज़रिए स्पष्ट किया था कि उनके पिता पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब ही-मैन ऑफ बॉलीवुड के चाहने वालों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है कि धर्मेंद्र घर लौट आए हैं और उनकी तबीयत में निरंतर सुधार हो रहा है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर ताज़ा अपडेट क्या है?

धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे अपने जुहू स्थित घर पर डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

धर्मेंद्र को अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया था?

उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और कमजोरी के चलते कुछ दिनों पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

धर्मेंद्र की झूठी मृत्यु की खबर पर परिवार का क्या रिएक्शन था?

परिवार ने इसे बेहद अफसोसजनक बताया और लोगों से अपील की कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं। हेमा मालिनी और ईशा देओल दोनों ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र पूरी तरह सुरक्षित हैं।