Palash Muchhal Cheated Smriti Mandhana: क्या सच में पलाश मुच्छल ने स्मृति को दिया धोखा? मिस्ट्री गर्ल के साथ कथित चैट हुआ वायरल, जिसने खोले कई पोल…

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पहले पिता की तबीयत बिगड़ने से रुकी थी… लेकिन अब सामने आया नया ट्विस्ट सबको चौंका रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 06:08 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 06:22 PM IST

Palash Muchhal Cheated Smriti Mandhana/ IMAGE SOURCE: ibc24

HIGHLIGHTS
  • स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पिता की तबीयत बिगड़ने पर स्थगित।
  • शादी रुकने के बाद पलाश के कथित फ्लर्टी चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल।
  • मैरी डी’कोस्टा नाम की महिला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए।

Palash Muchhal Cheated Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पहले पिता की तबीयत बिगड़ने से रुकी थी… लेकिन अब सामने आया नया ट्विस्ट सबको चौंका रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक महिला के साथ पलाश के कथित चैट्स ने सवाल खड़ा कर दिया है, क्या पलाश मुच्छल, स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे? शादी पर लगे ब्रेक के बीच यह ‘लीक्ड चैट विवाद’ पूरे मामले को और रहस्यमयी बना रहा है।

23 तारीक को शादी करने वाला था कपल

Palash Muchhal Cheated Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी तैयारी के अंतिम दौर में थी। 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाला यह निजी विवाह समारोह बेहद खास माना जा रहा था और दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी पूरे उत्साह के साथ चल रही थी। लेकिन संगीत नाइट के दौरान अचानक हालात बदल गए जब स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद परिवारों ने मिलकर शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। इस निर्णय की पुष्टि पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल तथा स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने की और परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील भी की।

पलाश के युवती संग “कथित चैट्स” वायरल

Palash Muchhal Cheated Smriti Mandhana: लेकिन शादी रुकने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक नया और चौंकाने वाला विवाद खड़ा हो गया। रेडिट पर एक महिला के साथ पलाश की कथित ‘फ्लर्टी चैट’ के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल होने लगे। यह महिला, जिसका नाम मैरी डी’कोस्टा बताया जा रहा है, ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनमें कथित तौर पर पलाश स्मृति के साथ अपने ‘लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप’ का जिक्र करते और मैरी को स्विमिंग, स्पा और वर्सोवा बीच पर मिलने का निमंत्रण देते दिख रहे हैं। चैट में मैरी द्वारा जब स्मृति से उनके प्यार के बारे में पूछा गया तो पलाश ने सीधे जवाब देने से बचते हुए बात को टाल दिया। इन स्क्रीनशॉट्स की सत्यता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और यह भी संभव है कि ये एडिटेड या AI जनरेटेड हों, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।

सोशल मीडिया पर चैट्स वायरल

कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि शादी रुकने की असली वजह यही विवाद हो सकता है, जबकि कुछ ने इस संवेदनशील समय में अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की। इसी बीच, फैंस ने यह भी नोट किया कि स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई वाले पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, जिनमें प्रपोजल वीडियो और इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती तस्वीरें शामिल थीं। हालांकि उनकी और पलाश की कुछ पुरानी तस्वीरें अब भी मौजूद हैं, लेकिन इन खास पोस्ट्स के हटने से फैंस के बीच और भी सवाल उठने लगे हैं।

कुछ दिनों पहले पलाश ने स्मृति को किया था प्रपोज

कुछ दिन पहले ही पलाश ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिल्मी अंदाज़ में स्मृति को प्रपोज किया था, जिसकी वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाने का वह रोमांटिक दृश्य अब एक उलझे हुए विवाद के बीच दब गया है। रेडिट पर वायरल चैट के आधार पर कई तरह की चर्चाएँ हो रही हैं, लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि न स्मृति और न ही पलाश ने अब तक इस मुद्दे पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, रेडिट से यह चैट पोस्ट भी हटा दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें :-